उत्तर प्रदेश में दोपहर एक बजे तक 36.96 प्रतिशत मतदान

लखनऊ, 19 अप्रैल . लोकसभा चुनाव के पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर शुक्रवार को एक बजे तक 36.96 प्रतिशत मतदान हुआ.

चुनाव अधिकारियों के अनुसार, दोपहर एक बजे तक सहारनपुर में 42.32 प्रतिशत, कैराना में 37.92, मुजफ्फरनगर में 34.51, बिजनौर में 36.08, नगीना में 38.28, मुरादाबाद में 35.25, रामपुर में 32.86, पीलीभीत में 38.51 प्रतिशत मतदान हुआ.

यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने प्रथम चरण के पोलिंग बूथों की सेंट्रल कमांड सेंटर, कंट्रोल रूम के माध्यम से वेबकास्टिंग से निगरानी का जायजा लिया.

यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार ने भी पुलिस मुख्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया.

बता दें कि पहले चरण के चुनाव में विभिन्न दलों के कुल 80 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 73 पुरुष और 7 महिलाएं शामिल हैं. प्रथम चरण के आठ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 1.43 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 76.23 लाख पुरुष, 67.14 लाख महिला तथा 824 थर्ड जेंडर हैं.

विकेटी/एबीएम