चंडीगढ़ (Chandigarh) . हरियाणा (Haryana) में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना (Corona virus) के 351 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,61,258 हो गई. इसी दौरान कोरोना (Corona virus) से आठ और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 2,882 हो गई.
राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई. बुलेटिन में बताया गया कि गुरुग्राम (Gurugram)में कोविड-19 (Covid-19) के 81 और फरीदाबाद में 49 नए मामले सामने आए हैं. इसमें कहा गया है कि राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या वर्तमान में 4,040 है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 97.35 प्रतिशत है.
Please share this news