ग्वालियर रीजनल काॅन्क्लेव : पर्यटन क्षेत्र में 3,500 करोड़ के निवेश प्रस्ताव

ग्वालियर, 30 अगस्त . Madhya Pradesh के ग्वालियर में दो दिवसीय रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया. इस काॅन्क्लेव में बड़ी संख्या में पर्यटन जगत से जुड़े लोग पहुंचे. वहीं, निवेशकों ने 3,500 करोड़ के निवेश प्रस्ताव दिए हैं. ग्वालियर में रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव Friday और Saturday को राजमाता विजया राजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित हुआ.

काॅन्क्लेव के अंतिम दिन Saturday को Chief Minister मोहन यादव ने निवेशकों से चर्चा की. इसके साथ ही राज्य के पर्यटन स्थलों की भी चर्चा की.

Chief Minister ने कहा है कि पर्यटन किसी भी देश की अर्थव्यवस्था की मजबूती में बड़ी अहम भूमिका निभाता है. पर्यटन से राष्ट्रीय आय तो बढ़ती ही है, साथ ही बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर भी सृजित होते हैं. पर्यटन और तीर्थाटन, हमारे देश और विशेषकर Madhya Pradesh की समृद्धि के प्रमुख प्रवेश द्वार हैं. Madhya Pradesh, देश का दिल है. Madhya Pradesh की सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और धार्मिक धरोहरें विश्व स्तर पर आकर्षण का केंद्र हैं. इनके संरक्षण और प्रचार-प्रसार से प्रदेश न केवल आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनेगा, बल्कि ‘आत्मनिर्भर, विकसित और समृद्ध भारत’ के लक्ष्य को भी मजबूती मिलेगी.

Chief Minister ने कहा कि Prime Minister मोदी के मार्गदर्शन में आज राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस मनाया जा रहा है. इस शुभ अवसर पर ग्वालियर में पहली बार रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव हो रहा है. ग्वालियर देश की राजधानी के करीब का क्षेत्र है. यहां राजा मानसिंह तोमर के काल में बना ऐतिहासिक किला दुनिया में पहचान रखता है. इसकी स्थापत्य कला अद्भुत है. मुरैना के मितावली के चौंसठ योगिनी मंदिर के डिजाइन के आधार पर वर्ष 1912 में दिल्ली में संसद भवन का निर्माण हुआ. यह दुनिया भर में लोकतंत्र का सबसे आकर्षक भवन है. अब नए संसद भवन को विदिशा के मंदिर के डिजाइन पर बनाया गया है. इसमें बना डोम सांची स्तूप की कॉपी है.

उन्होंने कहा कि जो पहली बार चीता देखते हैं, वे आश्चर्यचकित हो जाते हैं. चीता ग्वालियर-चंबल के गांवों में घूमते नजर आते हैं. ग्वालियर संगीत सम्राट तानसेन और बैजू बावरा की विरासत है. राजा मानसिंह तोमर संगीत विश्वविद्यालय, ग्वालियर के भवन निर्माण के लिए 50 करोड़ की धनराशि आवंटित की गई है. जीवाजी विश्वविद्यालय में पीएम उषा योजना के तहत विकास कार्यों के लिए भी बड़ी धनराशि दी गई है. ग्वालियर के राजा मानसिंह किले में विभिन्न विकास कार्यों के लिए इंडिगो कंपनी ने कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी फंड (सीएसआर कोष) से 100 करोड़ रुपए दिए हैं.

Chief Minister ने कहा कि Prime Minister मोदी पूरी दुनिया को देश की विरासतों और पर्यटन केंद्रों के बारे में बता रहे हैं. वे ‘मेक इन इंडिया’, ‘मेड इन इंडिया’, ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘स्वदेशी अपनाओ अभियान’ के जरिए देश के नागरिकों को स्वदेशी से स्वाबलंवन की ओर प्रवृत्त कर रहे हैं. ग्वालियर की रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव में उद्योगपति सचिन गुप्ता ने 1,000 करोड़ रुपए का निवेश प्रस्ताव दिया है. इसके अलावा, अन्य निवेशकों एवं उद्योग समूहों की ओर से कुल 3,500 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव State government को कॉन्क्लेव के माध्यम से मिले हैं.

एसएनपी/एबीएम