मुजफ्फरपुर, 2 अप्रैल . बिहार के मुजफ्फरपुर में ट्रेन में झपट्टा मारकर छीने गए मोबाइल फोन के आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसकी निशानदेही पर शहर की एक दुकान से चोरी के 33 मोबाइल फोन बरामद किए गए. इस घटना में कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस के मुताबिक, 28 मार्च को नारायणपुर स्टेशन के फाटक नंबर 99 के पास मोबाइल छिनतई की घटना घटी थी. पीड़ित ओमप्रकाश झंझारपुर से हाजीपुर जा रहे थे. इसी दौरान उनका मोबाइल स्टेशन के पास छीन लिया गया था. मामले की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद रेल पुलिस ने जांच शुरू की और एक आरोपी त्रिभुवन कुमार को गिरफ्तार किया.
युवक ओमप्रकाश से मोबाइल झपट्टा मारकर छीन लिया गया था, जिससे वह ट्रेन से गिरकर घायल हो गए थे. उन्हें इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस मामले की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया, जिसका नेतृत्व रेल डीएसपी रोशन कुमार गुप्ता को सौंपा गया. पुलिस ने जब इस मामले की जांच शुरू की, तब त्रिभुवन कुमार को गिरफ्तार किया गया.
त्रिभुवन कुमार की गिरफ्तारी के बाद एसआईटी की टीम ने पूछताछ की. डीएसपी रेल रोशन कुमार गुप्ता ने बताया कि त्रिभुवन कुमार की निशानदेही पर एसआईटी ने मुजफ्फरपुर के मोतीझील स्थित अप्सरा मार्केट के दो दुकानों में छापेमारी की, जहां से चोरी के कई मोबाइल बरामद किए गए. इस छापेमारी में कुल 33 मोबाइल, एक लैपटॉप और एक टैबलेट बरामद किया गया. इस मामले में रोहित कुमार और कुंदन कुमार सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है.
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि यहां चोरी के मोबाइल बेचे जाते थे. इस मामले में अन्य कई लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस की जांच में यह पता चला है कि इस गिरोह के सदस्य चोरी किए गए मोबाइल को विदेशी सॉफ्टवेयर की मदद से अनलॉक कर देते थे, जिससे वे पुनः इस्तेमाल के लिए तैयार हो जाते थे. इसके बाद इन्हें कम दामों में बाजार में बेचा जाता था.
–
एमएनपी/एबीएम