31वां ईशा महाशिवरात्रि महोत्सव 26 फरवरी को, अमित शाह और डीके शिवकुमार होंगे शामिल

कोयंबटूर, 22 फरवरी . केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार 26 फरवरी को ईशा योग केंद्र में आयोजित होने वाले महाशिवरात्रि महोत्सव में विशेष अतिथि के तौर पर हिस्सा लेंगे.

इस संबंध में आज कोयंबटूर प्रेस क्लब में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई. इसमें ईशा फाउंडेशन के क्षेत्रीय समन्वयक स्वामी बराका ने अपनी बात रखी. इस दौरान उनके साथ ईशा स्वयंसेवक गणेश रवींद्रन और सरवनन मौजूद थे.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए स्वामी बराका ने कहा, ”हमारी भारतीय आध्यात्मिक परंपरा में शिवरात्रि के दिन को महाशिवरात्रि के रूप में मनाया जाता है. इस दिन ग्रहों की व्यवस्था प्राकृतिक रूप से इस प्रकार होती है कि मनुष्य की जीवन शक्ति ऊपर की ओर उठती है. इस आध्यात्मिक क्षमता का पूर्ण उपयोग करने के उद्देश्य से हमारी संस्कृति में हजारों वर्षों से महाशिवरात्रि के दिन उत्सव होते आ रहे हैं, जिसमें लोग पूरी रात जागते हैं. इस लिहाज से ईशा में 31वां महाशिवरात्रि समारोह 26 तारीख को भव्य पैमाने पर आयोजित किया जाएगा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार विशेष अतिथि के रूप में हिस्सा लेंगे.”

स्वामी ने आगे कहा, “ईशा में महाशिवरात्रि उत्सव 26 तारीख को शाम 6 बजे शुरू होगा और अगले दिन सुबह 6 बजे तक चलेगा. सद्गुरु की उपस्थिति में आयोजित होने वाले इस महोत्सव में ध्यान, मंत्र जप और शीर्ष कलाकारों द्वारा संगीत शामिल होगा. सद्गुरु इस वर्ष के उत्सव में भाग लेने वाले सभी लोगों को दीक्षा के रूप में तिरुवेन्थेलेथु महामंत्र देंगे. ऐसे में दीक्षा लेने वाले सभी लोग अपने घर पर रोजाना थिरुवेनथेलेथु मंत्र का जाप कर सकेंगे.

इसके साथ ही सद्गुरु ‘मिरेकल ऑफ द माइंड’ नाम से एक मुफ्त ऐप के बारे में लोगों को बताएंगे. यह ऐप सद्गुरु के मार्गदर्शन में लोगों को प्रतिदिन 7 मिनट ध्यान के बारे में बताएगा. महाशिवरात्रि उत्सव में व्यक्तिगत रूप से भाग लेने वाले लोगों की सुविधा के लिए आवश्यक पार्किंग, शुद्ध पेयजल, स्वच्छ शौचालय, तत्काल चिकित्सा सुविधाएं आदि की व्यवस्था की गई है. महोत्सव में विभिन्न देशों के लोग शामिल होंगे, हालांकि, तमिलनाडु के लोगों को प्राथमिकता देने के लिए अलग से बैठने की विशेष व्यवस्था की गई है. उत्सव में भाग लेने वाले लाखों लोगों को महा अन्नधनम प्रदान किया जाएगा.

महाशिवरात्रि उत्सव का पूरे भारत में 100 से अधिक स्थानों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा. इस संबंध में तमिलनाडु में 50 स्थानों और केरल में 25 स्थानों पर इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा. इसके साथ ही तमिल, मलयालम, उड़िया, असमिया, बंगाली सहित 11 भारतीय भाषाओं और अरबी, इतालवी, फ्रेंच और जर्मन सहित 11 विदेशी भाषाओं में कुल 22 भाषाओं में इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा.

महोत्सव का सीधा प्रसारण 150 से अधिक टेलीविजन चैनलों और डिजिटल प्लेटफार्मों, भारत भर में 100 से अधिक पीवीआर-आईएनओएक्स सिनेमाघरों, जियो हॉटस्टार और जी5 जैसे ओटीटी प्लेटफार्मों और बिग 92.7 और फीवर जैसे एफएम रेडियो स्टेशनों पर भी किया जाएगा.

एकेएस/केआर