कोलकाता, 4 दिसंबर . पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को 30वें कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन किया. इस मौके पर पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा भी मौजूद रहे.
इस बार इस फिल्म फेस्टिवल का थीम देश फ्रांस है. इस साल यह बेहद ही शानदार होने वाला है. इसमें इस बार विभिन्न श्रेणियों की 2,459 फिल्में नॉमिनेटेड हैं.
कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (केआईएफएफ) के 30वें संस्करण में ऐसी फिल्में दिखाई जाएंगी जो यूरोपीय राष्ट्र की समृद्ध सांस्कृतिक और सिनेमाई विरासत को उजागर करती हैं. फिल्म महोत्सव 11 दिसंबर तक चलेगा.
उद्घाटन समारोह में बुधवार को राजनीति की दुनिया की कई प्रमुख हस्तियां शामिल हुईं. इसके साथ ही कई फिल्मी सितारों ने भी इसमें शिरकत की.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अन्य गणमान्य लोगों के साथ कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, ”ममता जी, मैं एक बार फिर से आपका आभार व्यक्त करता हूं. वैसे तो आपकी उपलब्धियों में बहुत सारी बातें होंगी, लेकिन यह एक राजनीतिक मंच नहीं है, इसलिए मैं राजनीति की बात नहीं करूंगा. लेकिन जब हम सामाजिक और सांस्कृतिक पहलुओं की बात करेंगे तो दो बातें जरूर होंगी. एक तो बंगाली त्योहार, जो अब पूरी दुनिया का त्योहार बन चुका है और दूसरा बंगाली भाषा.”
उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा को यूनेस्को ने एक धरोहर त्योहार के रूप में मान्यता दी है. यह ममता बनर्जी के नेतृत्व और संघर्ष का परिणाम है. वहीं, गुरु रविंद्रनाथ ठाकुर, शरतचंद्र चट्टोपाध्याय, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की बंगाली भाषा आज हम सबकी भाषा है. यह इतनी प्यारी, सुंदर और महत्वपूर्ण भाषा है. मुख्यमंत्री के संघर्ष के कारण ही आज बंगाली भाषा को खास पहचान मिली है.
–
एमकेएस/एकेजे