‘मुगल-ए-आजम : द म्यूजिकल’ का दिल्ली में होगा 300वां शो

मुंबई, 13 दिसंबर . ‘मुगल-ए-आजम: द म्यूजिकल’ का 300वां शो फरवरी में नई दिल्ली में होगा. दिल्ली से पहले यह शो मुंबई में 9 जनवरी से 26 जनवरी तक चलेगा.

म्यूजिकल शो में राजकुमार ‘सलीम’ और ‘अनारकली’ की प्रेम कहानी दिखाई जाएगी. इसमें फिल्म ‘मुगल-ए-आजम’ के 12 बेहतरीन गाने शामिल किए गए हैं. शो का निर्देशन फिरोज अब्बास खान ने किया है.

साल 2016 में शुरुआत के बाद से यह म्यूजिकल शो आठ देशों के 275 से अधिक जगहों पर दर्शकों के सामने शानदार अंदाज में आयोजित हो चुका है.

यह म्यूजिकल ड्रामा 9 जनवरी से 26 जनवरी तक मुंबई के एनएमएसीसी में प्रदर्शित होगा, जिसके बाद 13 फरवरी को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शो होगा.

शो के बारे में बात करते हुए फिरोज अब्बास खान ने कहा, “हमारे मील के पत्थर 300वें प्रदर्शन के लिए हमें दिल्ली आना पड़ा क्योंकि यहां के दर्शकों ने हमें ढेरों प्यार दिया. जब से हमने म्यूजिकल ड्रामा का मंचन शुरू किया है, यह न केवल पुरानी यादें ताजा करता है बल्कि हमारी समृद्ध कलात्मक विरासत के लिए पीढ़ियों को आगे बढ़ाता है और यह चीजें कभी नहीं बदली हैं.

“म्यूजिकल ड्रामा मनोरंजन से ज्यादा अब सांस्कृतिक पहचान के रूप में जाना जाता है. वास्तव में यह कहानी सीमाओं को पार कर दुनिया भर में कई तरह के दर्शकों को आकर्षित करने में सफल रही है. उत्तरी अमेरिका में आयोजित हमारे हालिया सीजन के दौरान, न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर में हमारा फ्लैश मॉब परफॉर्मेंस भी डिस्प्ले हुआ था.

“हम उन लोगों के रिएक्शन से बेहद खुश थे, जो हमारे शो को देखने के लिए न केवल रुके बल्कि हमारी सराहना भी की. इस शो में 550 से अधिक तरह के गेटअप, राजसी सेट, लाइव सिंगिंग और शानदार कथक कोरियोग्राफी शामिल है और इसे भारतीय थिएटर के इतिहास में सबसे शानदार शो में से एक माना गया है.

इसका निर्माण शापूरजी पल्लोनजी के संरक्षण में दीपेश सालगिया द्वारा किया गया है.

दीपेश सालगिया कहते हैं, “जब हमने यह यात्रा शुरू की तो हम शापूरजी पल्लोनजी में भारतीय सिनेमा की सबसे शानदार उपलब्धियों में से एक को सम्मान देना चाहते थे.”

हम इस शो के साथ पूरी दुनिया में यात्रा कर चुके हैं और जहां भी हम गए हैं, दर्शकों को हमारा शो पसंद आया. दिल्ली हमारे पसंदीदा शहरों में से एक है और हम यहां दर्शकों के लिए 300वां परफॉर्मेंस देने को लेकर उत्साहित हैं.”

एमटी/एकेजे