पंजाब राज्य सरकार के पशुपालन, मत्स्यपालन और दुग्ध विकास विभाग के अंतर्गत पशुचिकित्सा अधिकारियों (Veterinary Officer) की भर्ती के लिए पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) ने शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है.
इसके अनुसार 300 पदों वाली पंजाब वेटेरिनरी ऑफिसर भर्ती (PPSC Veterinary Officer Recruitment 2024) के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानि शुक्रवार, 1 मार्च 2024 से शुरू हो रही है. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ppsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से वेटेरिनरी साइंस एंड एनिमल हसबेंडरी में बैचलर्स डिग्री होना चाहिए.
आयु सीमा :
- उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से कम और 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
- पंजाब राज्य के मूल निवासी आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी.
सिलेक्शन प्रोसेस :
- रिटन एग्जाम
- इंटरव्यू
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
- मेडिकल एग्जाम
फीस :
- जनरल, ओबीसी : 750 रुपए
- एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी : 500 रुपए
ऐसे करें आवेदन :
- ऑफिशियल वेबसाइट ppsc.gov.in पर जाएं.
- PPSC Veterinary Officer Recruitment Online Form विकल्प पर क्लिक करें.
- अगले पेज पर जाएं.
- फार्म मे दी गई सारी जानकारी भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
- फीस जमा करके सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट आउट लेकर रखें.