मध्य प्रदेश : रतलाम कॉन्क्लेव में आए 30 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव

रतलाम, 27 जून . Madhya Pradesh में लगातार निवेश आ रहा है जो राज्य के युवाओं के लिए रोजगार के बेहतर अवसर मिलने की संभावना भी जगा रहा है. रतलाम में Friday को आयोजित रीजनल इंडस्ट्री, स्किल एंड एम्प्लॉयमेंट (राइज) कॉन्क्लेव में 30 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव आए हैं. इसके जरिए 35 हजार से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे.

रतलाम के कॉन्क्लेव में Chief Minister मोहन यादव ने कहा है कि देश के साथ-साथ अब Madhya Pradesh भी बदल रहा है. यहां विकास के सभी क्षेत्रों में नवाचार हो रहे हैं. हर क्षेत्र में निवेश का अच्छा माहौल बना है. प्रदेश के औद्योगिक विकास का यह कारवां रुकेगा नहीं, बल्कि अब और तेज गति से आगे बढ़ेगा. रतलाम पहले सेव, साड़ियों और सोने के लिए जाना जाता था लेकिन अब यही रतलाम स्किल, स्केल और स्टार्टअप्स के लिए जाना जाएगा.

Chief Minister ने बताया कि रतलाम के राइज कॉन्क्लेव में 30,402 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिससे 35 हजार 520 लोगों के लिए रोजगार सृजन होगा.

उन्होंने कहा रतलाम का एक गौरवशाली इतिहास रहा है. रतलाम की देश में केंद्रीय स्थिति इसे और भी विशेष बनाती है. बहुत जल्द प्रदेश में एयर कार्गो के जरिए हवाई मार्ग से माल की आवाजाही की जाएगी.

मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए जहां से भी हो सकेगा, निवेश लेकर आएंगे. निवेशकों को प्रोत्साहित करने के लिए वे 29 जून को सूरत में रोड-शो करने जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिगत ग्रीन एनर्जी को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पूर्व स्थापित एमएसएमई इकाइयों द्वारा यदि केवल नवीकरणीय ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना के लिए अलग से निवेश किया जाता है तो इन इकाइयों को भी नवीकरणीय ऊर्जा संयंत्र में किए गए निवेश पर उद्योग विकास अनुदान की सहायता दी जाएगी.

Chief Minister यादव ने रतलाम में मेगा इन्वेस्टमेंट रीजन के समीप स्थित छह गांवों बिबड़ोद, पलसोड़ी, रामपुरिया, सरवनीखुर्द, जामथुन एवं जुलवानिया क्षेत्र एवं आबादी में स्थानीय निवासियों की सुविधा के लिए मार्ग निर्माण, सामुदायिक भवन एवं आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए प्रति ग्राम पंचायत 50 लाख रुपए की राशि स्वीकृत करने की घोषणा की. उन्होंने निवेश क्षेत्र औद्योगिक पार्क एवं रतलाम क्षेत्र की औद्योगिक इकाइयों की सुविधा के लिए नवीन क्षेत्र में 220 केवी विद्युत लाइन की व्यवस्था करने की भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि रतलाम के पोलो ग्राउंड में अंतर्राष्ट्रीय मानकों पर हॉकी का एस्ट्रो टर्फ बनाया जाएगा. साथ ही रतलाम में बड़ी हवाई पट्टी का निर्माण होगा. उन्होंने कहा कि कालिका माता परिसर के विकास के लिये सेटेलाइट टाउन बनाया जाएगा.

एसएनपी/एकेजे