ग्वालियर, 6 अगस्त . Madhya Pradesh के ग्वालियर में बदमाशों ने शराब कारोबारी के मुनीम से दिनदहाड़ 30 लाख रुपए लूट लिए. Police ने आरोपियों की तलाश के लिए नाकेबंदी कर दी है और विशेष तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में रहने वाले शराब कारोबारी विनोद शिवहरे का मुनीम आसाराम कुशवाह Wednesday को ऑफिस से 30 लाख रुपए बैग में रखकर एक्टिवा से बैंक में जमा कराने जा रहा था. जैसे ही मुनीम इंदिरा कॉलोनी से गुजर रहा था, तभी कॉलोनी के कॉर्नर पर घात लगाकर बैठे दो नकाबपोश बदमाशों ने ओवरटेक कर मुनीम की एक्टिवा को रोका और फिर एक्टिवा में आगे की तरफ रखे 30 लाख रुपए से भरे बैग को लेकर फरार हो गए.
लूट कांड के बाद मुनीम ने शराब कारोबारी को घटना की जानकारी दी. इसके बाद Police को सूचना दी गई. ग्वालियर क्षेत्र के Police महानिरीक्षक अरविंद सक्सेना ने बताया है कि कारोबारी का मुनीम एक्टिवा वाहन में पैर के पास बैग रखे हुए था, जिसे आरोपियों ने लूट लिया. Police ने नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है. Police के हाथ घटना के कुछ cctv फुटेज भी लगे हैं, जिनमें कुछ बदमाश बाइक पर नजर आ रहे हैं लेकिन यह अभी तय नहीं हो पाया है कि लूट कांड में दो बदमाश थे या उससे ज्यादा.
फिलहाल Police बदमाशों के भागने वाले रूट के cctv फुटेज खंगाल रही है. वहीं शहर में नाकाबंदी भी की गई है.. Police का मानना है कि बदमाशों ने पूरे इलाके और मुनीम के मूवमेंट की रेकी कर रखी थी इसके बाद वादा को अंजाम दिया गया है. Police का दावा है कि वह जल्द आरोपियों को पकड़ लेगी. शराब कारोबारी से हुई लूट की वारदात के बाद शहर में Police जगह-जगह सघन तलाशी अभियान चलाए हुए है. सड़कों से गुजर रहे वाहनों पर भी नजर रखी जा रही है.
–
एसएनपी/एएस