ग्वालियर में शराब कारोबारी के मुनीम से 30 लाख की लूट

ग्वालियर, 6 अगस्त . मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बदमाशों ने शराब कारोबारी के मुनीम से दिनदहाड़ 30 लाख रुपए लूट लिए. पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए नाकेबंदी कर दी है और विशेष तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में रहने वाले शराब कारोबारी विनोद शिवहरे का मुनीम आसाराम कुशवाह Wednesday को ऑफिस से 30 लाख रुपए बैग में रखकर एक्टिवा से बैंक में जमा कराने जा रहा था. जैसे ही मुनीम इंदिरा कॉलोनी से गुजर रहा था, तभी कॉलोनी के कॉर्नर पर घात लगाकर बैठे दो नकाबपोश बदमाशों ने ओवरटेक कर मुनीम की एक्टिवा को रोका और फिर एक्टिवा में आगे की तरफ रखे 30 लाख रुपए से भरे बैग को लेकर फरार हो गए.

लूट कांड के बाद मुनीम ने शराब कारोबारी को घटना की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. ग्वालियर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक अरविंद सक्सेना ने बताया है कि कारोबारी का मुनीम एक्टिवा वाहन में पैर के पास बैग रखे हुए था, जिसे आरोपियों ने लूट लिया. पुलिस ने नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है. पुलिस के हाथ घटना के कुछ सीसीटीवी फुटेज भी लगे हैं, जिनमें कुछ बदमाश बाइक पर नजर आ रहे हैं लेकिन यह अभी तय नहीं हो पाया है कि लूट कांड में दो बदमाश थे या उससे ज्यादा.

फिलहाल पुलिस बदमाशों के भागने वाले रूट के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. वहीं शहर में नाकाबंदी भी की गई है.. पुलिस का मानना है कि बदमाशों ने पूरे इलाके और मुनीम के मूवमेंट की रेकी कर रखी थी इसके बाद वादा को अंजाम दिया गया है. पुलिस का दावा है कि वह जल्द आरोपियों को पकड़ लेगी. शराब कारोबारी से हुई लूट की वारदात के बाद शहर में पुलिस जगह-जगह सघन तलाशी अभियान चलाए हुए है. सड़कों से गुजर रहे वाहनों पर भी नजर रखी जा रही है.

एसएनपी/एएस