गढ़वाल से कांग्रेस के 3 और नेताओं ने दिया पार्टी से इस्तीफा

देहरादून/श्रीनगर, 18 मार्च . लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. कांग्रेस पार्टी ने उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों में से सिर्फ 3 पर ही प्रत्याशी घोषित किए हैं. अभी हरिद्वार और नैनीताल सीट पर प्रत्याशी घोषित होना बाकी है. उससे पहले सोमवार को कांग्रेस के तीन और नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया.

कांग्रेस के गढ़वाल मंडल के पूर्व उपाध्यक्ष केसर सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता नवल किशोर और पौड़ी ब्लॉक प्रमुख दीपक ने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी है. ये तीनों मनीष खंडूरी के करीबी थे.

इन तीनों के पार्टी छोड़ने पर जिला अध्यक्ष विनोद नेगी ने कहा कि तीनों पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप था, जिसके बाद पार्टी ने इन्हें 6 साल के लिए निष्कासित करने के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा को पत्र लिखा था.

इनके पार्टी छोड़ने की सूचना सोशल मीडिया के जरिए दी गई.

आपको बता दें कि केसर सिंह नेगी कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष पद पर चुके हैं. वहीं, नवल किशोर ने 2017 और 2022 में कांग्रेस के टिकट पर पौड़ी विधानसभा चुनाव लड़ा था और दीपक भी कांग्रेस से पौड़ी ब्लॉक प्रमुख के पद पर थे.

स्मिता/