मुंबई, 27 अगस्त . मुंबई के सांताक्रूज पूर्व में रविवार को एक होटल की इमारत में आग लग गई. इस हादसे में कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. बीएमसी आपदा नियंत्रण ने यह जानकारी दी.
सांताक्रूज पूर्व के प्रभात कॉलोनी में ग्राउंड प्लस 4 मंजिला गैलेक्सी होटल में दोपहर 1 बजे के आसपास आग लगने की सूचना मिली.
मुंबई फायर ब्रिगेड के मुताबिक, आग पहली और दूसरी मंजिल पर दो कमरों में बिजली की वायरिंग, इलेक्ट्रिक इंस्टॉलेशन, स्प्लिट एसी यूनिट, पर्दे, गद्दे, लकड़ी के फर्नीचर से भड़की.
आग की लपटें तेजी से कॉमन इलेक्ट्रॉनिक डक्टस, लॉन्ड्री, स्टेयर्स लॉबी तक फैल गईं और लगभग पूरे होटल परिसर को अपनी चपेट में ले लिया, हालांकि लोग घबराकर बाहर निकल आए.
एमएफबी टीमों ने करीब तीन घंटे से अधिक समय में आग पर पूरी तरह से काबू पाया. आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. बीएमसी आपदा नियंत्रण ने कहा कि बुरी तरह से जले हुए पांच लोगों को पास के वीएन अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने 3 को मृत घोषित कर दिया और दो अन्य का इलाज चल रहा है.
मृतकों की पहचान 25 वर्षीय रूपल कांजी, 28 वर्षीय किशन और 48 वर्षीय कांतिलाल गोरधन वारा के रूप में हुई है, जबकि घायलों में 19 वर्षीय अल्फ़ा वखारिया और 49 वर्षीय मंजुला वखारिया हैं.
–
एफजेड/