Friday , 31 March 2023

2 बाइक की टक्कर में पिता-पुत्र सहित 3 की मौत: उछल कर सड़क पर गिरे युवक को ट्रॉले ने कुचला

बांसवाड़ा . दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में पिता-पुत्र सहित तीन की मौत हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि सामने वाला बाइक सवार उछल कर वहां से निकल रहे ट्रॉले के नीचे आ गया. मौके पर ही उसने भी दम तोड़ दिया. हादसा बांसवाड़ा के कलिंजरा इलाके में हुआ है.

 बांसवाड़ा जिले के कलिंजरा थाना क्षेत्र के चिरौला बड़ा सड़क मार्ग पर दो बाइक में हुई भिड़ंत में पिता-पुत्र सहित तीन की मौत हो गई. सड़क पर पड़े पिता-पुत्र के शव.

बाइक सवार अंबापुरा निवासी मुकेश प्रजापत 38 पुत्र धूलजी अपने पांच साल के बेटे चीकू एवं अपनी पत्नी ललिता प्रजापत (35) के साथ बाइक से सोमवार सुबह करीब 11 बजे सज्जनगढ़ की ओर जा रहा था. कलिंजरा थाना क्षेत्र के चिरौला बड़ा सड़क मार्ग पर उसकी बाइक सामने से आ रही बाइक से भिड़ गई. इससे मुकेश पुत्र धूल जी एवं उसके 5 वर्षीय बेटे चीकू की मौके पर मौत हो गई. सामने से दूसरा बाइक सवार अनस मोहम्मद (24) जैसे ही दूसरी बाइक से टकराया वह उछलकर सड़क किनारे जा रहे ट्रॉले के नीचे जा घुसा. ट्रॉला उसे कुचलता हुआ निकल गया. अनस के साथ बाइक पर अजय यादव (22) सवार था. अजय को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बाइक अनस चला रहा था.

घटना के बाद मुकेश प्रजापत के परिवार में मातम छा गया. चीकू इकलौता बेटा था. एक बेटी है, जो घर पर थी. पूरे गांव में शोक छा गया. मुकेश प्रजापत की किराने की दुकान है. उसका मिट्टी के बर्तन बनाने का पुश्तैनी कारोबार भी है.

कलिंजरा थाना के हेड कांस्टेबल रविंद्र ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अनस मोहम्मद तेज गति से बाइक लेकर आ रहा था. तेज स्पीड के कारण ही हादसा हुआ. मुकेश अपनी पत्नी और बच्चे को लेकर रिश्तेदार के यहां कलिंजरा सज्जनगढ़ जा रहे थे. रास्ते में हादसे के शिकार हो गए.

Check Also

राजस्थान में 10 जिले, 3 संभाग और बनेंगे? सरकार ने रामलुभाया कमेटी से मांगी रिपोर्ट, जयपुर के दो नामों पर भी विचार संभव

राजस्थान में 10 नए जिले व तीन संभाग और बनाए जा सकते हैं. जिन कस्बों …