Thursday , 30 March 2023

पाली में ऑनलाइन जुआ खिलवाते 3 गिरफ्तार:ऑनलाइन साइड पर ID बनाकर खिलवा रहे थे जुआ, बंद मकान से चला रहा था रैकेट

पाली के साइबर थाना पुलिस की गिरफ्त में ऑनलाइन जुआ खिलवाने के आरोपी. - Dainik Bhaskar

कम समय में रुपए कमाने का लालच देकर युवाओं की ऑनलाइन जुआ खिलाने वाले रैकेट के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. मामले में मुख्य आरोपी फरार है जिसकी तलाश जारी है. पुलिस ने एक नाबालिग को भी संरक्षण में लिया. मौके से पुलिस को लेपटॉप, लाखों के हिसाब की डायरियां, आईपेड मिले. जिन्हें जब्त करने की कार्रवाई की.

SP डॉ गगनदीप सिंगला ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बुधवार रात को CO सिटी अनिल सारण के नेतृत्व में साइबर थानाप्रभारी अरूण कुमार और औद्योगिक थानाप्रभारी हिंगलाजदान के नेतृत्व में टीम ने पुराना हाऊसिंग बोर्ड में कार्रवाई की. यहां अमरदीप मार्ट के ऊपर बने एक बंद मकान की तलाश ली तो वहां तीन युवक और एक नाबालिग मिले. जो ऑनलाइन साइड पर युवाओं की आईडी बना उन्हें जुआ खिलवा रहे थे. मौके से आरोपियों के मोबाइल, लेपटॉप, आई पेड और लाखों रुपए के हिसाब की डायरियां जब्त की.

मामले में जोधपुर के चौपासीन हाऊसिंग बोर्ड में रहने वाले 22 साल के अमित पुत्र केशव कुमार सिंधी, किशनगढ़ के आजाद नगर निवासी 19 साल के रोहित पुत्र सुदामाराम मेघवाल, अजमेर के अर्जुनलाल सेठी कॉलोनी (आदर्श नगर) निवासी 22 साल के वीरेन्द्रसिंह पुत्र दशरथसिंह राजपूत को गिरफ्तार किया. मामले में पुलिस ने एक नाबालिग को भी संरक्षण में लिया. मुख्य आरोपी दीपांशु सिंह की पुलिस तलाश में जुटी है.

Check Also

एक्शन में आईजी, देर संभाग में करवाई नाकाबंदी:अपराधियों-तस्करों में डर पैदा करने देर रात करवाई हथियारबंद नाकाबंदी

संगठित अपराध और वांटेड अपराधियों को पकड़ने के लिए जोधपुर रेंज आईजी जयनारायण शेर ने …