Friday , 31 March 2023

गैंगस्टर को फॉलो करने पर 3 गिरफ्तार

उदयपुर (Udaipur). डबोक थाना पुलिस (Police) ने गैंगस्टर को फॉलो करने वाले 3 उचक्कों को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी चैलसिंह ने बताया कि सोशल मीडिया (Media) पर गैंगस्टर/बदमाशों को फॉलो करने व हथियारों के साथ फोटो सोशल मीडिया (Media) पर पोस्ट डालने के मामले में मंदेरिया निवासी करणसिंह पुत्र पन्नेसिंह, मेड़ता बावड़ी निवासी महिपालसिंह उर्फ मानू पुत्र कालुसिंह और चौहानों का गुढ़ा निवासी कमलेन्द्रसिंह पुत्र इन्द्रसिंह को गिरफ्तार किया गया.

Check Also

राजस्थान में 10 जिले, 3 संभाग और बनेंगे? सरकार ने रामलुभाया कमेटी से मांगी रिपोर्ट, जयपुर के दो नामों पर भी विचार संभव

राजस्थान में 10 नए जिले व तीन संभाग और बनाए जा सकते हैं. जिन कस्बों …