सीरिया में सरकार समर्थक 28 लड़ाके मारे गए

बेरूत, 19 अप्रैल ( /डीपीए). सीरिया में इस्लामिक स्टेट आतंकवादियों के संदिग्ध हमलों में सरकार समर्थक कम से कम 28 लड़ाके मारे गए.

ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने शुक्रवार को कहा, “गुरुवार देर रात एक सैन्य बस पर हुए हमले में 22 सीरियाई सैनिक और सहयोगी लड़ाके मारे गए. देश के पूर्वी हिस्से में अल-तैयबा शहर के पास हुए हमले में सात अन्य लोग घायल हो गए.”

रिपोर्ट के अनुसार, पूर्वी सीरियाई प्रांत दीर अल-जौर में एक दूसरे हमले में छह सीरियाई सैनिक मारे गए.

हमलों की जिम्मेदारी किसी भी समूह ने नहीं ली है. लेकिन ऑब्जर्वेटरी ने कहा कि हमलों के पीछे इस्लामिक स्टेट समूह का हाथ होने की संभावना है.

– /डीपीए

एफजेड/