बरेली : मौलाना तौकीर के करीबी नदीम खान के साथ-साथ 28 अभियुक्त गिरफ्तार

बरेली, 29 सितंबर . उत्तर प्रदेश के बरेली में Friday को हुए हंगामे के मामले में Police ने मौलाना तौकीर के करीबी नदीम खान के साथ-साथ 28 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इस केस में अब तक 56 लोगों को गिरफ्तार हो चुकी है.

एसएसपी बरेली अनुराग आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 सितंबर को थाना कोतवाली अंतर्गत जो घटना घटी, उसमें 10 First Information Report दर्ज की गई थी. इस क्रम में Police ने जांच पड़ताल के बाद 28 लोगों को गिरफ्तार किया है.

उन्होंने बताया कि हम लोग पहले से ही सावधान थे कि किसी एक पॉइंट पर ज्यादा लोग इकट्ठा होने से भीड़ बढ़ सकती है. हमारी बैरिकेडिंग और नाकाबंदी शहर के चारों तरफ थी, इसलिए आपने देखा होगा कि शहर के किसी भी पॉइंट पर भीड़ को इकट्ठा नहीं होने दिया गया. हमारे अधिकारियों ने अलग-अलग पॉइंट्स पर लोगों को रोका.

एसएसपी ने बताया कि पूरे मामले में 10 First Information Report दर्ज हुई हैं, क्योंकि इन दस पॉइंट्स पर Police पर पथराव व Governmentी काम में बाधा डालने का काम किया गया है. हम पूरी तरह से दृढ़ संकल्पित थे कि इस्लामिया ग्राउंड समेत किसी भी स्थल पर भीड़ को इकट्ठा नहीं होने देंगे. Police को भी निशाना बनाया गया है, जिसके बाद सख्त कार्रवाई हुई.

एएसपी आर्य ने बताया कि आईएमसी नाम की संस्था से कॉल की गई थी, जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, वे भी इस संस्था के ही पदाधिकारी हैं. कुछ और लोगों को भी गिरफ्तार किया जाना है. इस क्रम में एक पार्षद भी गिरफ्तार किया गया है. पार्षद भी इनकी संस्था का पदाधिकारी है, जिसने पर्ची वितरित कर लोगों से इस्लामिया ग्राउंड में पहुंचने की अपील की थी.

बता दें कि हंगामे के बाद Police ने कड़ा रुख अपनाते हुए 10 First Information Report दर्ज की थी और 39 लोगों को हिरासत में लिया था. इस मामले में इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा को भी गिरफ्तार किया गया था, जिन्हें कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

मोहित/एससीएच