![]()
Patna, 28 नवंबर . लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की स्थापना को Friday को 25 साल पूरे हो गए हैं. साल 2000 में 28 नवंबर को रामविलास पासवान ने पार्टी की नींव रखी थी. 25 साल पूरे होने पर Patna में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
पार्टी अध्यक्ष और Union Minister चिराग पासवान ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “समर्पण, संघर्ष और सामाजिक न्याय के स्वर्ण अक्षरों से लिखी गई 25 सालों की यात्रा ‘लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)’ केवल एक Political धारा नहीं, बल्कि वंचित एवं शोषित समाज को अधिकार और सम्मान दिलाने के लिए जन्मी एक क्रांति की पहचान है.”
उन्होंने लिखा, “लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के रजत जयंती (25वें स्थापना दिवस) के अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. यह 25 वर्ष हमारे प्रयासों का प्रमाण भी हैं और भविष्य के संघर्षों का संकल्प भी. आइए हम सब मिलकर न्यायपूर्ण, समावेशी और समान अधिकारों वाले India के निर्माण हेतु एक नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ें.”
इस मौके पर लोजपा (रामविलास) ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल से पोस्ट में लिखा, “पार्टी अपने युवा और ऊर्जावान दौर में प्रवेश कर रही है और यह रजत जयंती का अवसर हम सभी के लिए गर्व का क्षण है. इस दौरान पार्टी ने कई उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के परिश्रम की बदौलत आज अपने उच्चतम पड़ाव पर है.”
पार्टी ने आगे लिखा, “इस 25 वर्षीय यात्रा का आधार पार्टी के संस्थापक, दलितों–वंचितों की आवाज और देश के लोकप्रिय जननायक पद्म भूषण रामविलास पासवान रहे हैं. उनके विचार, दूरदृष्टि और जनसेवा का संकल्प आज भी पार्टी की प्रेरक शक्ति बने हुए हैं. आज, हम सभी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह Union Minister चिराग पासवान जी के नेतृत्व में नई ऊर्जा, नए उत्साह और नए संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं, ताकि सामाजिक न्याय, विकास और ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ की भावना को और सशक्त किया जा सके.”
–
डीसीएच/