चीनी अंतरिक्ष यान शेनचोउ-1 के सफल प्रक्षेपण की 25वीं वर्षगांठ

बीजिंग, 20 नवंबर . 25 साल पहले यानी 20 नवंबर 1999 को चीन ने च्यूछ्वान उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से अपने पहले मानवरहित अंतरिक्ष यान शेनचोउ-1 का सफल प्रक्षेपण किया था. अब तक, चीन ने 19 शेनचोउ अंतरिक्ष यान लॉन्च किए हैं, जिनमें से 14 अंतरिक्ष यान से 24 अंतरिक्ष यात्रियों को 38 बार अंतरिक्ष में ले जाया गया है. चीन ने बस कुछ ही वर्षों में यह सफर पूरा कर लिया है, जिसे पूरा करने में विकसित देशों को 30 से 40 साल लग गए हैं.

20 नवंबर को, चीन के अंतरिक्ष स्टेशन में काम कर रहे शेनचोउ-19 के अंतरिक्ष यात्रियों ने पुरानी पीढ़ी के अंतरिक्ष यात्रियों को अभिवादन करने के लिए एक आशीर्वाद वीडियो रिकॉर्ड किया. अंतरिक्ष यात्री चाई श्यूचे ने कहा कि आज से 25 साल पहले चीन का पहला मानवरहित अंतरिक्ष यान को च्यूछ्वान उपग्रह लॉन्च केंद्र से सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया था. इससे चीन की मानवयुक्त अंतरिक्ष उड़ान ने ब्लूप्रिंटिंग से सपने को साकार करने का पहला कदम उठाया और अंतरिक्ष में उड़ान भरने के चीनी राष्ट्र के सहस्राब्दी सपना साकार करने के लिए मज़बूत आधार तैयार किया.

अंतरिक्ष यात्री सोंग लिंगतोंग ने कहा कि पिछले 25 वर्षों में, पीढ़ी दर पीढ़ी चीनी अंतरिक्ष यात्री ने आत्मविश्वास के साथ आत्मनिर्भर पर रहते हुए कड़ी मेहनत की है. उन्होंने चीनी अंतरिक्ष अन्वेषण के लिए बार-बार नई ऊंचाइयां स्थापित की हैं, तीन-चरणीय रणनीतिक मिशन को सफलतापूर्वक पूरा किया है और अंतरिक्ष यात्रा के क्षेत्र में चीन की विशेष जगह बनाई है. विशाल ब्रह्मांड में उन्होंने चीनी सपने को हासिल करने के लिए एक शानदार अध्याय लिखा.

अंतरिक्ष यात्री वांग हाओचे ने कहा कि तारों वाला आकाश बेहद विशाल है और अन्वेषण कभी खत्म नहीं होगा. अंतरिक्ष अन्वेषण मानव इतिहास में एक महान उपलब्धि है, जो एक अंतहीन अभियान है. नए युग में चीनी अंतरिक्ष यात्री होने के नाते वे देश को मजबूत बनाने और अपनी पीढ़ी का ऐतिहासिक मिशन पूरा करने का प्रयास करेंगे.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/