झारखंड स्थापना की 25वीं वर्षगांठ: 1,087 योजनाओं की सौगात, राज्यपाल- संघर्षों के बीच प्रगति के आयाम गढ़ रहा राज्य

रांची, 15 नवंबर . Jharkhand राज्य ने अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित भव्य राजकीय समारोह में Governor संतोष कुमार गंगवार और Chief Minister हेमंत सोरेन ने कुल 8,799 करोड़ रुपए की 1,087 योजनाओं का संयुक्त रूप से उद्घाटन और शिलान्यास किया. कार्यक्रम में मंत्रिमंडल के कई सदस्य और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे. Governor संतोष कुमार गंगवार ने संबोधन में कहा कि प्रदेश ने संघर्षों के बीच विकास के कई आयाम गढ़े हैं.

Governor संतोष कुमार गंगवार ने समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि Jharkhand का 25 वर्ष पूरा होना आत्मगौरव, आत्मचिंतन और आत्मसंकल्प का अवसर है. उन्होंने कहा कि इस राज्य की नींव उन संघर्षों और आकांक्षाओं पर रखी गई है, जिन्हें भगवान बिरसा मुंडा, सिद्धू–कान्हू, नीलांबर–पीतांबर, और फूलो–झानो जैसे स्वतंत्रता सेनानियों ने गढ़ा.

Governor ने Jharkhand गठन के लिए पूर्व Prime Minister अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका को याद करते हुए कहा कि उनकी दूरदृष्टि के कारण ही राज्य का निर्माण संभव हो सका. उन्होंने यह भी कहा कि 15 नवंबर का दिन इसलिए भी विशेष है क्योंकि यह भगवान बिरसा मुंडा की जयंती है, और देश आज उनके सम्मान में जनजातीय गौरव दिवस मना रहा है.

उन्‍होंने बताया कि वे वर्ष 2000 में Jharkhand गठन के समय केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्य थे और एक सांसद के रूप में राज्य गठन के पक्ष में मतदान कर स्वयं को भाग्यशाली महसूस करते हैं. उन्होंने दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन को स्मरण करते हुए कहा कि राज्य उनके संघर्षों का ऋणी है. Governor ने पिछले 25 वर्षों में शिक्षा, कृषि, खनन, ऊर्जा, खेल और संस्कृति सहित कई क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रगति की चर्चा की.

उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश ने संघर्षों के बीच विकास के कई आयाम गढ़े हैं, लेकिन शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी और पलायन जैसी चुनौतियों पर और काम करने की आवश्यकता है.

समारोह में Chief Minister हेमंत सोरेन ने कहा कि Jharkhand वीरों की धरती है और यह राज्य अपने शहीदों के बलिदान की नींव पर खड़ा है. उन्होंने कहा, “हमारा संकल्प है कि Jharkhand को जन-आकांक्षाओं के अनुरूप विकसित राज्यों की श्रेणी में लाया जाए. राज्य गठन के बाद पैदा हुए युवा आज विकास यात्रा के केंद्र में हैं, और Government उनकी ऊर्जा और क्षमता को साथ लेकर आगे बढ़ रही है.”

उन्होंने दावा किया, “हमारी Government गांव, गरीबों, किसानों, महिलाओं और बेटियों के कल्याण पर सबसे ज्यादा खर्च कर रही है.” उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल, आधारभूत संरचना और पर्यटन के विकास को लेकर कई पहलों का उल्लेख किया और कहा कि आने वाले वर्षों में Jharkhand नए मानक स्थापित करेगा.

समारोह स्थल पर दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी और विभिन्न विभागों के स्टॉलों का Governor एवं सीएम सहित अन्य अतिथियों ने अवलोकन किया. इस दौरान राज्य के विभिन्न सांस्कृतिक दलों और कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. समारोह में उपस्थित लोगों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई.

एसएनसी/एएसएच