नई दिल्ली, 23 दिसंबर . पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि 2021 की तुलना में देश के कुल वन एवं वृक्ष क्षेत्र में 1,445 वर्ग किलोमीटर की वृद्धि हुई है. इसमें कुल भौगोलिक क्षेत्र का 25.17 प्रतिशत हिस्सा हरित क्षेत्र है.
वर्तमान आकलन के अनुसार, देश में कुल वन एवं वृक्ष क्षेत्र 8,27,357 वर्ग किलोमीटर है, जो देश के भौगोलिक क्षेत्र का 25.17 प्रतिशत है. उन्होंने कहा कि वन क्षेत्र लगभग 7,15,343 वर्ग किलोमीटर (21.76 प्रतिशत) है, जबकि वृक्ष क्षेत्र 1,12,014 वर्ग किलोमीटर (3.41 प्रतिशत) है.
क्षेत्रफल के हिसाब से सबसे अधिक वन क्षेत्र वाले शीर्ष तीन राज्य मध्य प्रदेश (77,073 वर्ग किमी) हैं, उसके बाद अरुणाचल प्रदेश (65,882 वर्ग किमी) और छत्तीसगढ़ (55,812 वर्ग किमी) हैं.
मंत्री ने वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून में ‘भारत वन स्थिति रिपोर्ट 2023 (आईएसएफआर 2023)’ जारी करते हुए उन्नत तकनीक का उपयोग करके एफएसआई द्वारा प्रदान की जाने वाली लगभग वास्तविक समय की आग की चेतावनी और वन अग्नि सेवाओं पर भी प्रकाश डाला.
आईएसएफआर को भारतीय वन सर्वेक्षण (एफएसआई) द्वारा 1987 से द्विवार्षिक आधार पर लाया जाता है. भारत वन स्थिति रिपोर्ट 2023 इस श्रृंखला की 18वीं ऐसी रिपोर्ट है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि वन और वृक्ष आवरण में अधिकतम वृद्धि दिखाने वाले शीर्ष चार राज्य छत्तीसगढ़ (684 वर्ग किमी) हैं, उसके बाद उत्तर प्रदेश (559 वर्ग किमी), ओडिशा (559 वर्ग किमी) और राजस्थान (394 वर्ग किमी) हैं. वन क्षेत्र में अधिकतम वृद्धि दिखाने वाले शीर्ष तीन राज्य मिजोरम (242 वर्ग किमी) हैं, उसके बाद गुजरात (180 वर्ग किमी) और ओडिशा (152 वर्ग किमी) हैं.
रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में कुल मैंग्रोव कवर 4,992 वर्ग किमी है.
एफएसआई रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट डेटा और फील्ड-आधारित नेशनल फॉरेस्ट इन्वेंटरी (एनएफआई) की व्याख्या के आधार पर देश के वन और वृक्ष संसाधनों का गहन मूल्यांकन करता है और परिणाम आईएसएफआर में प्रकाशित होते हैं.
रिपोर्ट में वन कवर, वृक्ष कवर, मैंग्रोव कवर, बढ़ते स्टॉक, भारत के जंगलों में कार्बन स्टॉक, जंगल की आग और कृषि वानिकी के बारे में जानकारी शामिल है.
देश स्तर पर वन स्वास्थ्य की विस्तृत तस्वीर पेश करने के लिए, वन कवर और वनों की महत्वपूर्ण विशेषताओं पर विशेष विषयगत जानकारी आईएसएफआर में दर्ज की गई है.
–
/