बीजिंग, 23 जनवरी . चीन के राष्ट्रीय पांडा संरक्षण और अनुसंधान केंद्र में गुरुवार को 25 पांडा शावक पहली बार सामने आए. उन सभी का जन्म वर्ष 2024 में हुआ. पांडा शावकों ने दुनियाभर के लोगों को चीनी नववर्ष की शुभकामनाएं दीं.
बताया जाता है कि इन 25 पांडा शावकों में 13 चीनी पांडा संरक्षण और अनुसंधान केंद्र से हैं और अन्य 12 छंगतू पांडा प्रजनन अनुसंधान केंद्र से हैं.
इस बार का चीनी नववर्ष वसंतोत्सव के यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की प्रतिनिधि सूची में शामिल होने के बाद मनाया जाने वाला पहला वसंतोत्सव है.
13 पांडा शावक पारंपरिक चीनी व्यंजन और पेपर काटिंग, लालटेन व सांप के आकार की मूर्तियों से सुसज्जित कार्यक्रम स्थल में खुशी से खेलते हैं.
कार्यक्रम स्थल में तैयार अमूर्त सांस्कृतिक विरासत और चीनी पारंपरिक तत्व न सिर्फ पांडा शावकों का ध्यान आकर्षित हुआ, बल्कि दर्शकों ने भी परंपरागत चीनी संस्कृति का आकर्षण महसूस किया.
इससे मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्यपूर्ण अस्तित्व की अभिलाषा दिखाई गई.
गौरतलब है कि चीन के राष्ट्रीय पांडा संरक्षण और अनुसंधान केंद्र की स्थापना नवंबर 2023 में हुई. इसका उद्देश्य विश्व स्तरीय पांडा संरक्षण और अनुसंधान मंच तैयार कर पांडा का विविध विकास बढ़ाना है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/