Saturday , 23 September 2023

पेरू में बस के खड्ड में गिरने से 24 की मौत

लीमा, 19 सितंबर . पेरू के हुआनकेवेलिका क्षेत्र में एक यात्री बस के खड्ड में गिरने से कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई. स्थानीय मीडिया के हवाले से ये जानकारी सामने आई है.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना सोमवार को स्थानीय समयानुसार लगभग 1:30 बजे चुरकम्पा प्रांत के पहाड़ी इलाके में हुई.

न्यूज ब्रॉडकास्टर रेडियो प्रोग्रामास डेल पेरू ने चुरकांपा इंटीग्रेटेड हेल्थ नेटवर्क का हवाला देते हुए बताया कि मरने वालों में नाबालिग भी शामिल हैं.

घायलों को हुआनकायो, पम्पास और अयाकुचो शहरों के अस्पतालों में ले जाया गया.

एंको के जिला मेयर, मैनुअल ज़ेवलोस ने रेडियो स्टेशन को बताया कि क्षेत्र में हिमस्खलन के चलते सड़क कम से कम एक महीने से खराब स्थिति में है.

Check Also

ब्राज़ील : अमेज़न विमान दुर्घटना में 14 की मौत

साओ पाउलो, 17 सितम्बर . उत्तरी ब्राजील के अमेजोनस राज्य के शहर बार्सिलोस में एक …