बीजिंग, 6 फरवरी . चीन के शीत्सांग के सांस्कृतिक और पर्यटन विभाग के नवीनतम आंकड़े बताते हैं कि 28 जनवरी से 4 फरवरी तक, शीत्सांग में कुल 23.8 लाख चीनी और विदेशी पर्यटक आए, जिसमें साल-दर-साल 16.56 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. कुल पर्यटन व्यय 1.94 अरब युआन है, जिसमें साल-दर-साल 13.68 प्रतिशत का इजाफा दर्ज हुआ.
चाइना मीडिया ग्रुप यानी सीएमजी के वसंत त्योहार गाला की शीत्सांग ल्हासा शाखा स्थल तथा “शीत्सांग में शीतकालीन पर्यटन” की सिलसिलेवार तरजीही नीतियों की मदद से शीत्सांग में पर्यटन तेजी से बढ़ रहा है.
बता दें कि वसंत त्योहार गाला के बाद, ल्हासा की खोज लोकप्रियता एक बार महीने-दर-महीने 100 प्रतिशत से अधिक बढ़ गई.
आंकड़ों से पता चलता है कि वसंत महोत्सव की छुट्टियों के दौरान, ल्हासा में 19.5 लाख पर्यटक आए, जो साल-दर-साल 20.6 प्रतिशत की वृद्धि है और कुल पर्यटन राजस्व 1.7 अरब युआन है, जो साल-दर-साल 14.75 प्रतिशत की वृद्धि है. पोताला पैलेस दर्शनीय क्षेत्र में 29,549 पर्यटक आए, जो पिछले वर्ष की तुलना में 69 प्रतिशत अधिक है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/