22 वर्षीय आनंदकुमार ने ‘स्पीड स्केटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप’ में जीता गोल्ड, पीएम मोदी ने दी बधाई

New Delhi, 16 सितंबर . India के आनंदकुमार वेलकुमार ने ‘स्पीड स्केटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025’ में इतिहास रच दिया है. आनंदकुमार ने 1,000 मीटर स्प्रिंट में गोल्ड जीता. यह इस इवेंट में India का पहला गोल्ड है. Prime Minister Narendra Modi ने इस उपलब्धि पर आनंदकुमार को बधाई दी.

पीएम मोदी ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “स्पीड स्केटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 में सीनियर पुरुष 1,000 मीटर स्प्रिंट में गोल्ड मेडल जीतने वाले आनंदकुमार वेलकुमार पर गर्व है. उनके धैर्य, गति और जोश ने उन्हें स्केटिंग में India का पहला विश्व चैंपियन बनाया है. उनकी उपलब्धि अनगिनत युवाओं को प्रेरित करेगी. आनंदकुमार को बधाई और भविष्य के सभी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं.”

22 वर्षीय आनंदकुमार वेलकुमार ने चीन के बेइदाइहे में जारी ‘स्पीड स्केटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025’ में सीनियर मेंस की 1000 मीटर स्प्रिंट रेस में 1:24.924 मिनट का समय लेकर पहला स्थान अपने नाम किया है.

इससे पहले आनंदकुमार वेलकुमार ने ही 500 मीटर स्प्रिंट में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर India को उसका पहला सीनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप मेडल दिलाया था. आनंदकुमार ने इसके लिए 43.072 सेकंड का समय लिया था.

जूनियर कैटेगरी में स्केटर कृष शर्मा ने भी 1,000 मीटर स्प्रिंट में गोल्ड जीता है. इस तरह India ने स्पीड स्केटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप के 1,000 मीटर स्प्रिंट में जूनियर और सीनियर, दोनों ही इवेंट का गोल्ड अपने नाम किया है.

तमिलनाडु के रहने वाले आनंदकुमार वेलकुमार खेल के साथ-साथ पढ़ाई में भी होशियार हैं. उन्होंने कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है.

आनंदकुमार वेलकुमार का ‘स्पीड स्केटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025’ में गोल्ड जीतना भारतीय खेलों के लिए ऐतिहासिक क्षण है.

यह उपलब्धि न केवल India में स्पीड स्केटिंग जैसे कम लोकप्रिय खेल को पहचान दिलाएगी, बल्कि नई पीढ़ी को भी इस खेल में आगे बढ़ने की प्रेरणा देगी. उनकी जीत युवाओं को न सिर्फ प्रेरणा देगी, बल्कि बताएगी कि अगर लगन सच्ची हो, तो हर मुकाम को हासिल किया जा सकता है.

आरएसजी/एबीएम