जून में 21.67 लाख नये कर्मचारी ईएसआईसी से जुड़े

नई दिल्ली, 23 अगस्त . इस साल जून में 21.67 लाख से अधिक नये कर्मचारी ईएसआईसी से जुड़े जो रोजगार में वृद्धि की तरफ इशारा करता है. रोजगार पाने वालों में इन व्यक्तियों में बड़ी संख्या में युवा हैं.

केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के मुताबिक, कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) द्वारा जारी अनंतिम पे-रोल डाटा बताता है कि जून 2024 में 21.67 लाख नए कर्मचारी जुड़े हैं.

जून, 2024 में 13,483 नए प्रतिष्ठानों को ईएसआई स्कीम के सामाजिक सुरक्षा दायरे में लाया गया है, जिससे अधिक श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित होगी. इसके अतिरिक्त, जून 2023 की तुलना में शुद्ध पंजीकरण में सात प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है.

आंकड़ों से यह पता चलता है कि जून माह के दौरान जोड़े गए कुल 21.67 लाख कर्मचारियों में से 10.58 लाख 25 वर्ष तक की आयु वर्ग के हैं. यह कुल पंजीकरण का लगभग 49 प्रतिशत है.

इसके अतिरिक्त, पेरोल डेटा के जेंडर-वार विश्लेषण से पता चलता है कि जून 2024 में महिला सदस्यों का शुद्ध नामांकन 4.32 लाख रहा है. इसके अतिरिक्त, जून 2024 में कुल 55 ट्रांसजेंडर कर्मचारियों ने भी ईएसआई स्कीम के तहत पंजीकरण कराया है, जो समाज के हर वर्ग को इसका लाभ पहुंचाने की ईएसआईसी की प्रतिबद्धता को प्रमाणित करता है.

जीसीबी/एकेजे