बीजिंग, 4 जुलाई . वर्ष 2025 शंघाई संहयोग संगठन गैर-Governmentी संगठनों का मित्रता मंच और सिस्टर सिटीज़ मंच 4 जुलाई को उत्तर पूर्वी चीन के शनयांग शहर में उद्घाटित हुआ. चीनी जन Political सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय समिति की उपाध्यक्ष और एससीओ पड़ोसी मैत्री सहयोग समिति की अध्यक्ष शन युएयुए ने उद्घाटन समारोह में मुख्य भाषण दिया.
शन ने कहा कि चीनी President शी जिनपिंग ने कहा था कि जन मैत्री अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के दीर्घकालिक तथा स्थिर संचालन का आधार है, विश्व शांति व विकास बढ़ाने की अक्षय प्रेरणात्मक शक्ति है और सहयोग तथा साझी जीत पूरा करने की मूल पूर्वशर्त है. एससीओ के रोटेशनल अध्यक्ष के नाते चीन द्वारा इस मंच का आयोजन करने का उद्देश्य एससीओ गैर-Governmentी संगठनों की मित्रता और सहयोग आगे बढ़ाना है. हमें एकता तथा समन्वय पर कायम रहकर शंघाई भावना का प्रचार करना, साझे भविष्य वाले समुदाय पर कायम रहकर पीढ़ी दर पीढ़ी मित्रता संभालना, समावेश तथा साझी जीत पर कायम रहकर समान विकास बढ़ाना, खुलेपन और समावेश पर कायम रहकर आदान-प्रदान और पारस्परिक सीख गहरानी चाहिए. हमें एससीओ सदस्य देशों के मैत्रीपूर्ण सहयोग का सघन जाल बनाकर अधिक घनिष्ठ एससीओ साझे भविष्य वाले समुदाय का निर्माण करना चाहिए.
इस मंच का मुख्य विषय सिविल मित्रता गहराकर सतत विकास बढ़ाना है. इस मंच में कार्रवाइयों पर मतैक्य और शनयांग वकालत जारी की गयी.
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एकेजे/