कठुआ, 3 अगस्त . जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में Sunday सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. लखनपुर-बसंतपुर मार्ग पर एक कार खाई में गिर गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए.
पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है. जानकारी के मुताबिक, कार तेज रफ्तार में लखनपुर से बसंतपुर की ओर जा रही थी, तभी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी.
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मौके पर राहत और बचाव कार्य चलाया गया.
खाई से घायलों को बाहर निकालने में स्थानीय लोगों ने मदद की. फिलहाल मृतकों की पहचान की जा रही है और परिवारों को सूचना दी जा रही है. पुलिस घटना की हर एक एंगल से जांच कर रही है.
30 जुलाई को भी ऐसा ही दर्दनाक हादसा कठुआ में हुआ था. तब बनी-भद्रवाह मार्ग पर सरथल के नजदीक एक कार गहरी खाई में जा गिरी थी. इसमें पांच लोग घायल हो गए थे. सेना ने घायलों को रेस्क्यू कर नजदीकी शिविर में उपचार के लिए ले जाया गया था. जानकारी के अनुसार कार सवार किश्तवाड़ के मचैल से दर्शन कर बनी लौट रहे थे. इसी बीच देर शाम उनकी कार (जेके08एम 5004) सरथल से पहले ही अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी थी.
हादसे की जानकारी मिलते ही 4/5 गोरखा राइफल्स के जवान दुर्घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को सैन्य शिविर में पहुंचाया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया. घायलों की पहचान खुशबू कुमारी पुत्री सूरज प्रकाश, सुमन देवी, आशीष कुमार पुत्र विजय कुमार, सुनील कुमार पुत्र ओम प्रकाश और रमणीक पुत्र रूप लाल के रूप में हुई थी.
–
वीकेयू/केआर