उदयपुर. सूरजपोल थाना पुलिस ने ट्रक चोरी करने में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी दलपत सिंह ने बताया कि मोहम्मद इकबाल निवासी खांजीपीर खड़गजी का चौक सूरजपोल ने मामला दर्ज करवाया कि उसके पास एक ट्रक है, जिसे 8-10 सालों से पटेल सर्कल निवासी युसुफ अली चला रहा है. गत दिनों बड़ी में भाड़ा खाली कर ट्रक को पटेल सर्कल पर खड़ा कर घर चला गया.
जहां से अज्ञात चोर उसका ट्रक चोरी कर ले गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर थानाधिकारी के नेतृत्व में एएसआई सरदार सिंह, हैड कांस्टेबल ओमवीर सिंह, कांस्टेबल सुमेर सिंह, राजेश की टीम ने क्षेत्र मेें लगे सीसीटीवी की जांच की तो पता चला कि पप्पू पुत्र रामलाल निवासी गलन्दर रामसागड़ा डूंगरपुर व लक्ष्मण पुत्र खेमाजी निवासी टांडा खमेरा बांसवाड़ा ट्रक चुरा ले गए, जिनको गिरफ्तार कर ट्रक बरामद किया गया.