नोएडा : पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 2 आरोपी गिरफ्तार

नोएडा, 8 फरवरी . नोएडा के थाना सेक्टर 20 पुलिस द्वारा एक बड़ी मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया, जो मोबाइल और चैन छिनैती की घटनाओं में शामिल थे. यह मुठभेड़ 7-8 फरवरी की रात को डीएलएफ तिराहा शौचालय के पास हुई, जब पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी.

पुलिस ने बताया कि रात के समय बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति पुलिस के नजदीक पहुंचे. पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन वे रुकने की बजाय भागने लगे. पुलिस ने उनका पीछा किया, और सेक्टर 18 मल्टी लेवल पार्किंग के पास पहुंचते ही बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की. इस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिससे एक बदमाश घायल हो गया.

पुलिस के मुताबिक घायल बदमाश की पहचान 26 वर्षीय रोशन के रूप में हुई, जो जेजे कालोनी, सेक्टर 9, थाना फेज-1 नोएडा का निवासी है. घायल बदमाश को अस्पताल भेजा गया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. बाद में पुलिस ने कांबिंग के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया.

फरार बदमाश की पहचान 22 वर्षीय अनवर के रूप में हुई, जो वर्तमान में जेजे कालोनी, सेक्टर 8, नोएडा में रह रहा था. पुलिस ने घटनास्थल से एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, दो तमंचे .315 बोर, दो जिंदा और दो खोखा कारतूस .315 बोर तथा पांच मोबाइल फोन बरामद किए.

इन मोबाइल फोनों का संबंध हाल ही में हुई छिनैती से है. पुलिस ने इन अभियुक्तों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि यह दोनों बदमाश कई दिनों से नोएडा और उसके आसपास के कई इलाकों में मोबाइल और चेन स्नेचिंग का काम कर रहे थे और पुलिस इनकी तलाश कर रही थी.

पीकेटी/एएस