झारखंड में 1994 बैच की आईपीएस तदाशा मिश्रा बनीं प्रभारी डीजीपी

रांची, 6 नवंबर . Jharkhand Government ने राज्य के Police महानिदेशक (डीजीपी) अनुराग गुप्ता की ऐच्छिक सेवानिवृत्ति को मंजूरी दे दी है. Government ने उनके स्थान पर 1994 बैच की आईपीएस अधिकारी तदाशा मिश्रा को राज्य का प्रभारी डीजीपी नियुक्त किया है.

इससे पहले तदाशा मिश्रा गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग में विशेष सचिव के पद पर कार्यरत थीं. इस संबंध में गृह, कारा एवं आपदा विभाग की ओर से Thursday की देर शाम अधिसूचना जारी की गई.

मूल रूप से Odisha की रहने वाली तदाशा मिश्रा को करीब एक साल पहले डीजी रैंक में प्रोन्नति दी गई थी. वह Jharkhand Police में एडीजी, आईजी, रांची में सिटी एसपी सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुकी हैं.

डीजीपी पद से ऐच्छिक सेवानिवृत्ति लेने वाले अनुराग गुप्ता ने Tuesday देर शाम Chief Minister आवास पहुंचकर इस आशय का आवेदन सौंपा था. Government ने Thursday को इसकी स्वीकृति दी.

अनुराग गुप्ता 1990 बैच के आईपीएस थे. उन्हें वर्ष 2022 में डीजी के पद पर पदोन्नति मिली थी और 26 जुलाई 2024 को प्रभारी डीजीपी बनाया गया था. विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने उन्हें पद से हटा दिया था, लेकिन चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने के बाद 28 नवंबर 2024 को हेमंत सोरेन Government ने उन्हें दोबारा प्रभारी डीजीपी नियुक्त किया था.

राज्य Government ने इस वर्ष फरवरी में डीजीपी नियुक्ति के लिए नई नियमावली लागू की थी, जिसके तहत अनुराग गुप्ता को दो वर्ष के कार्यकाल के लिए नियमित डीजीपी के रूप में नियुक्त किया गया था.

हालांकि, केंद्र Government और यूपीएससी ने इस नियुक्ति पर आपत्ति जताई थी. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य Government को दो बार पत्र लिखकर गुप्ता को पद से हटाने की सिफारिश की थी, लेकिन राज्य Government ने अपनी नियमावली का हवाला देकर उन्हें पद पर बनाए रखा था.

सितंबर माह में Government ने उनसे एसीबी का प्रभार वापस ले लिया था, जिसके बाद उनके हटाए जाने की चर्चाएं तेज हो गई थीं. अब उनकी ऐच्छिक सेवानिवृत्ति को मंजूरी मिलने के साथ ही उस पर औपचारिक मुहर लग गई है.

एसएनसी/एबीएम