ढाका, 24 अगस्त . Pakistan के उप Prime Minister और विदेश मंत्री इशाक डार ने कहा है कि इस्लामाबाद और ढाका के बीच लंबे समय से चले आ रहे तीन विवाद अब पहले ही दो बार सुलझाए जा चुके हैं. इनमें 1971 के नरसंहार के लिए Pakistan से माफी मांगने का मुद्दा भी शामिल है. यह जानकारी Sunday को स्थानीय मीडिया ने दी.
प्रमुख बांग्लादेशी मीडिया आउटलेट प्रोथोम आलो के अनुसार, डार इन दिनों दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर ढाका में हैं. यह पिछले 13 साल में बांग्लादेश का पहला उच्च स्तरीय Pakistanी दौरा है. उन्होंने होटल सोनारगांव में बांग्लादेशी विदेश सलाहकार तौहीद हुसैन से मुलाकात के बाद यह बात कही.
जब उनसे पूछा गया कि क्या अनसुलझे मुद्दों पर चर्चा हुई, तो डार ने कहा, “यह मसला पहली बार 1974 में सुलझ गया था. उस समय का दस्तावेज दोनों देशों के लिए ऐतिहासिक है. इसके बाद जनरल परवेज मुशर्रफ यहां आए और खुलकर इस मुद्दे का समाधान किया. परिणामस्वरूप, यह मुद्दा दो बार सुलझा. एक बार 1974 में और फिर 2000 के दशक की शुरुआत में.”
विशेषज्ञों का मानना है कि डार का यह दौरा बताता है कि मुहम्मद यूनुस की अंतरिम Government Pakistan से संबंध सुधारने के लिए कितनी इच्छुक है.
नॉर्थ ईस्ट न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, “भौगोलिक दूरी और 1971 के भारत-Pakistan संघर्ष के दौरान Pakistan द्वारा किए गए अत्याचारों के ऐतिहासिक प्रभाव के बावजूद, ढाका और इस्लामाबाद अगस्त 2024 में शेख हसीना के सत्ता से हटने के बाद से द्विपक्षीय संबंधों को सुधारने में व्यस्त हैं.”
सैन्य और Political गठबंधन बढ़ रहे हैं, लेकिन Pakistan ने अभी तक 1971 के नरसंहार के लिए न तो खेद जताया है और न ही माफी मांगी है. ज्ञात हो कि 1971 के नरसंहार में लाखों लोग मारे गए थे. तभी से बांग्लादेश लगातार Pakistan से माफी की मांग करता आ रहा है.
ढाका पहुंचने के बाद डार ने कई Political दलों से मुलाकात की. बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने Pakistanी विदेश मंत्री से मुलाकात की, जबकि उन्होंने बांग्लादेश जमात-ए-इस्लामी (जेईआई) और नेशनल सिटीजन पार्टी (एनसीपी) के नेताओं से भी अलग से बातचीत की.
एनसीपी नेता अख्तर हुसैन ने कहा, “एनसीपी और इशाक डार के सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के बीच एक बैठक हुई, जहां हमने बांग्लादेश की जनता की सोच रखने की कोशिश की. पुराने वैमनस्य से आगे बढ़कर सुधार की संभावना है.”
सूत्रों के मुताबिक, डार Sunday शाम बीएनपी की अध्यक्ष बेगम खालिदा जिया से भी उनके गुलशन स्थित घर पर मुलाकात करेंगे.
पूर्व Prime Minister शेख हसीना के शासनकाल में ढाका और इस्लामाबाद के रिश्ते सबसे निचले स्तर पर थे. 2010 में उनकी Government ने 1971 के युद्ध के दौरान Pakistanी सेना के सहयोगियों पर मुकदमे शुरू किए थे.
हसीना की पार्टी, अवामी लीग ने डार के दौरे की निंदा की और कहा, “जब तक नरसंहार की सच्चाई को स्वीकार नहीं किया जाता, तब तक संबंध सामान्य करना धोखा है. इतिहास को बदला नहीं जा सकता और न्याय पर समझौता नहीं होगा.”
–
एएस/