New Delhi, 18 सितंबर भारत-Pakistan के बीच हुआ 1965 का युद्ध स्वतंत्रता के बाद India के सैन्य इतिहास का एक निर्णायक संघर्ष था. Pakistan ने जम्मू-कश्मीर की स्थिति बदलने के प्रयास में घुसपैठ और सैन्य आक्रमण का रास्ता अपनाया.
अप्रैल 1965 में रण कच्छ से शुरू हुई झड़पें सितंबर तक बढ़कर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पूर्ण युद्ध का रूप ले चुकी थीं. इस युद्ध ने भारतीय सशस्त्र बलों के साहस, धैर्य और क्षमता को प्रमाणित किया, जिन्होंने न केवल दुश्मन के हमले को विफल किया बल्कि उसे उसकी ही भूमि पर जवाब भी दिया. 1965 भारत-पाक युद्ध की 60वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में Friday को युद्ध वीरों के साथ रक्षा मंत्रालय द्वारा एक विशेष संवाद आयोजित किया जाएगा.
इस अवसर पर युद्ध के दिग्गज अपने रणनीतिक विचार और अनुभव साझा करेंगे. कार्यक्रम में रक्षा मंत्री, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ तथा थल सेनाध्यक्ष उपस्थित रहेंगे. सैन्य अधिकारी बताते हैं कि 1965 युद्ध का पहला चरण रण कच्छ के वीरान इलाके में हुआ, जहां Pakistanी सेना ने India की प्रतिक्रिया परखने के लिए कार्रवाई की.
इसके बाद Pakistan ने अगस्त में ऑपरेशन जिब्राल्टर शुरू किया, जिसके तहत हजारों घुसपैठियों को जम्मू-कश्मीर भेजकर विद्रोह भड़काने की कोशिश की गई. भारतीय सेना ने तुरंत कार्रवाई करते हुए स्थिति पर काबू पाया और 28 अगस्त को हाजी पीर दर्रा पर कब्जा कर लिया, जिससे घुसपैठ के अहम रास्ते बंद हो गए. जिब्राल्टर की विफलता के बाद Pakistan ने सितंबर की शुरुआत में ऑपरेशन ग्रैंड स्लैम चलाया, जिसका लक्ष्य अखनूर पर कब्जा कर कश्मीर घाटी से India का संपर्क काटना था.
साथ ही, पाक सेना ने पंजाब के खेमकरण क्षेत्र में टैंक आक्रमण कर अमृतसर तक पहुंचने की कोशिश की. लेकिन भारतीय सेना ने इस लड़ाई में दुश्मन की टैंक ब्रिगेड को भारी नुकसान पहुंचाया और 100 से अधिक पैटन टैंकों को नष्ट या उन पर कब्जा कर लिया. इस जीत ने खेमकरण को पैटन का कब्रिस्तान बना दिया. 6 सितम्बर 1965 को India ने जवाबी आक्रमण करते हुए अंतरराष्ट्रीय सीमा पार की और लाहौर तथा सियालकोट की दिशा में तेजी से बढ़ा. डोगराई, फिल्लौरा और चविंडा की लड़ाइयों में भारतीय सैनिकों ने अद्वितीय वीरता दिखाई. डोगराई में भारतीय सेना लाहौर के बाहरी हिस्सों तक पहुंच गई.
Rajasthan मोर्चे पर भी भारतीय सैनिकों ने गहरा प्रवेश कर मुनाबाव और गदरा रोड जैसे क्षेत्र अपने कब्जे में ले लिए. ये लड़ाई लड़ने वाले कई योद्धा Friday को अपने अनुभव साझा करेंगे. सैन्य अधिकारियों के मुताबिक 1965 के युद्ध में तीनों मोर्चों—पंजाब, जम्मू-कश्मीर और Rajasthan , पर भारतीय सेना ने बहादुरी से लड़ते हुए दुश्मन के मंसूबों को ध्वस्त कर दिया. 23 सितम्बर 1965 को संयुक्त राष्ट्र के आह्वान पर युद्धविराम लागू हुआ. Pakistan की घुसपैठ और आक्रामक कार्रवाइयों को निर्णायक रूप से नाकाम कर दिया गया.
India ने अपनी सेनाओं की क्षमता पर नया विश्वास हासिल किया और दुनिया के सामने उनके शौर्य को सिद्ध किया. इस युद्ध में भारतीय सैनिकों ने न केवल Pakistan के हमलों को विफल किया, बल्कि हाजी पीर जैसे रणनीतिक क्षेत्र पर कब्जा किया, Pakistanी टैंकों का अभिमान तोड़ा और लाहौर-सियालकोट तक अपनी पहुंच दिखाकर आक्रामक क्षमता साबित की. हाजी पीर, डोगराई और फिल्लौरा की लड़ाइयां आज भी भारतीय सेना के बलिदान और साहस की प्रतीक हैं.
रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि 1965 का युद्ध सिर्फ सैन्य संघर्ष नहीं, बल्कि राष्ट्रीय संकल्प की परीक्षा था. भारतीय सैनिकों ने अदम्य साहस और बलिदान से देश की संप्रभुता की रक्षा की और इतिहास में स्वर्णिम अध्याय जोड़ा.
–
जीसीबी/डीएससी