बिहार: किशनगंज में ब्राउन शुगर के साथ तस्कर गिरफ्तार, 1.90 लाख रुपये भी जब्त

किशनगंज, 4 सितंबर . बिहार के किशनगंज जिले के गलगलिया थाना क्षेत्र से पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में एक ठिकाने से 218 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. इसके पास से 1.90 लाख रुपये भी बरामद किए गए हैं.

पुलिस के एक अधिकारी ने Thursday को बताया कि पुलिस द्वारा भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों, शराब एवं अन्य मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में पुलिस को यह सूचना मिली कि गलगलिया थाना अंतर्गत ग्राम दरभंगिया टोला में एक घर में अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री की जा रही है.

इस सूचना के बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया. किशनगंज अनुमंडल पुलिस अधिकारी मंगलेश कुमार सिंह ने बताया कि गलगलिया थाना पुलिस और एसएसबी 41वीं वाहिनी की संयुक्त कार्रवाई में दरभंगिया टोला में एक ठिकाने पर छापेमारी की गई. इस छापेमारी में शिव सहनी को पकड़ा गया.

पूछताछ के क्रम में उसकी निशानदेही पर 218 ग्राम ब्राउन शुगर जैसा मादक पदार्थ, 1.90 लाख भारतीय करेंसी, कुछ नेपाली करेंसी एवं मोबाइल फोन को बरामद किया गया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ की जा रही है और जानने की कोशिश की जा रही है कि वह मादक पदार्थ कहां से लाता है, कहीं इसकी आपूर्ति की जा रही थी. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार तस्कर ब्राउन शुगर के गोरखधंधे में पहले से ही शामिल रहा है.

उल्लेखनीय है कि सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस लगातार मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान चला रही है. एक सितंबर को मोतिहारी जिले के महुआवा थाना क्षेत्र से भी पुलिस ने 4.6 किलोग्राम चरस बरामद किया था और दो तस्करों को गिरफ्तार किया था. इसी महीने भागलपुर के बाबरगंज थाना पुलिस ने एक युवक को 2.67 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार युवक की पहचान दीपक कुमार के रूप में हुई थी.

एमएनपी/डीएससी