पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त जारी, अन्नदाताओं ने किया पीएम मोदी का शुक्रिया

पटना, 5 अक्टूबर . प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों के खाते में शनिवार को 18वीं किस्त की राशि डाल दी गई. इससे लाभार्थी किसानों के बीच खुशी की लहर देखने को मिल रही है. उन्‍होंने प्रधानमंत्री का आभार प्रकट किया. राशि प्राप्त होने के बाद क‍िसानों ने कहा कि हमें प्रधानमंत्री पर पूरा भरोसा है. वो हमेशा से ही किसानों के हितों के बारे में सोचते आए हैं और आगे भी सोचते रहेंगे. उन्होंने अपने शासनकाल में हमेशा से ही किसानों के हितों का विशेष ख्याल रखा है, जो हम सभी के लिए खुशी की बात है.

लाभार्थी किसान पीयूष कुमार ने कहा, “आज पीएम किसान निधि योजना के अंतर्गत 18वीं किस्त जारी की गई है, जिसकी राशि सभी किसानों के खाते में आ चुकी है. किसान भाई इसे प्राप्त कर काफी खुश हैं. मेरे खाते में भी यह राशि आई है. इस योजना के अंतर्गत सभी किसानों के खाते में तीन किस्तों में राशि आती है. इससे किसानों को आर्थिक मोर्चे पर फायदा पहुंचता है. इससे किसानों को कृषि गतिविधियों को करने में आसानी होती है.”

लाभार्थी किसान राकेश कुमार ने कहा, “मैं किसान हूं. मेरे खाते मे पीएम किसान के अंतर्गत दो हजार रुपये की राशि आई है. इस राशि को प्राप्त कर मैं खुश हूं. इस राशि से हमें खेती करने में आसानी होती है. हमें इससे आर्थिक सहायता प्राप्त होता है, नहीं तो पहले हमें आर्थिक दुश्वारियों का सामना करना पड़ता था, लेकिन प्रधानमंत्री ने हमारे हितों का विशेष ख्याल रखते हुए हमारे लिए कई लाभकारी योजनाएं शुरू की हैं, इससे हम किसान भाई काफी खुश हैं.”

बता दें कि किसानों के उत्थान के लिए 1 फरवरी 2019 को किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की गई थी. इस योजना के अंतर्गत सभी किसानों के खाते में प्रतिवर्ष 6 हजार रुपये की राशि दी जाती है, जो तीन किस्तों में 2-2 हजार रुपये करके आती है.

एसएचके/