रांची में रोजगार मेले में 187 युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र, वीडियो संवाद कार्यक्रम से जुड़े अभ्यर्थी

रांची, 24 अक्टूबर . केंद्र Government की ओर से Friday को देशभर में 40 जगहों पर आयोजित 17वें रोजगार मेले के तहत रांची में आयोजित कार्यक्रम में कुल 187 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए. इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, रांची के विधायक सीपी सिंह और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

मेले के दौरान नियुक्ति पत्र पाने वाले युवाओं से Prime Minister Narendra Modi ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद किया.

उन्होंने कहा कि आज देश के युवाओं को सिर्फ Governmentी नौकरी नहीं मिल रही, बल्कि राष्ट्र सेवा में सक्रिय योगदान देने का अवसर मिल रहा है. Prime Minister ने कहा, “इस बार रोशनी का त्योहार दीपावली आपके जीवन में नई रोशनी लेकर आई है. उत्सवों के बीच पक्की नौकरी का नियुक्ति पत्र मिलना यानी खुशियों और सफलता की डबल खुशी है.”

बताया गया कि इस बार देशभर में 51 हजार से अधिक युवाओं को विभिन्न Governmentी विभागों में नियुक्ति पत्र प्रदान किए जा रहे हैं.

रांची के रोजगार मेले में जिन अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिला है, उन्हें डाक विभाग, रेल मंत्रालय, गृह मंत्रालय, उच्च शिक्षा विभाग, वित्तीय सेवा विभाग, कोल इंडिया लिमिटेड, गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड, और ओएनजीसी जैसे केंद्रीय उपक्रमों में विभिन्न पदों पर नियुक्त किया गया है.

कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि Prime Minister Narendra Modi ने अपने वादे के अनुरूप तीन वर्षों में 11 लाख से अधिक युवाओं को Governmentी नौकरी के अवसर प्रदान किए हैं.

उन्होंने कहा कि Prime Minister का यह विश्वास सही साबित हुआ कि ‘खपत बढ़ेगी तो रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.’

रोजगार मेले के दौरान चयनित युवाओं में उत्साह का माहौल रहा और सभी ने Prime Minister और Government के प्रति आभार व्यक्त किया.

एसएनसी/एसके