2025 में चीन के राष्ट्रीय आम सार्वजनिक बजट में रक्षा व्यय के लिए 1,810 अरब युआन आवंटित

बीजिंग, 9 मार्च . पेइचिंग समय के अनुसार, रविवार 9 मार्च को चीन की 14वीं राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा (एनपीसी) के तीसरे अधिवेशन में भाग लेने वाले पीएलए और चीनी सशस्त्र पुलिस बलों के प्रतिनिधिमंडल के प्रवक्ता वू छ्येन ने मीडिया को साक्षात्कार दिया. इस दौरान उन्होंने 2025 में चीनी रक्षा बजट की व्यवस्था पर सवालों के जवाब दिए.

वू छ्येन ने कहा कि चीन सरकार राष्ट्रीय रक्षा और आर्थिक निर्माण के समन्वित विकास के सिद्धांत पर कायम है और अपने राष्ट्रीय रक्षा खर्च के पैमाने का यथोचित निर्धारण करती है. हाल के वर्षों में, राष्ट्रीय संप्रभुता, सुरक्षा और विकास हितों की रक्षा करने और चीनी विशेषताओं के साथ सैन्य परिवर्तन की जरूरतों के अनुरूप चीन सरकार ने निरंतर और स्वस्थ आर्थिक तथा सामाजिक विकास को बढ़ाते हुए रक्षा खर्च में उचित और स्थिर वृद्धि समग्र रूप से बनाए रखी है. इससे चीन में एक साथ रक्षा और आर्थिक ताकत के सुधार को बढ़ाया गया है.

अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा और विकास की समग्र आवश्यकताओं को ध्यान में रखने के लिये, राष्ट्रीय रक्षा तथा सैन्य आधुनिकीकरण की प्रक्रिया के चीनी राष्ट्रीय आधुनिकीकरण की प्रक्रिया के अनुरूप होना सुनिश्चित होने के लिए ध्यान दिया गया है. इसके तहत चीनी राष्ट्रीय संप्रभुता, सुरक्षा और विकास हितों की रक्षा की रणनीतिक क्षमताओं में व्यापक रूप से सुधार करने के लिए और निर्धारित समय पर चीनी सेना की स्थापना की 100वीं वर्षगांठ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए, साल 2025 चीनी राष्ट्रीय आम सार्वजनिक बजट में राष्ट्रीय रक्षा खर्च के लिए 1,810 अरब युआन आवंटित किए गए हैं जिसमें वर्ष 2024 की तुलना में 7.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इनमें से चीन की केंद्र सरकार का अपना व्यय 1,780 अरब युआन है, जो वर्ष 2024 की तुलना में 7.2 फीसदी ज्यादा है.

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एकेजे/