राजस्थान में प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकली है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
कैंडिडेट्स को लॉ (प्रोफेशनल) में डिग्री या इंटीग्रेटेड लॉ कोर्स किया होना चाहिए.
आयु सीमा :
- न्यूनतम आयु : 21 वर्ष
- अधिकतम आयु : 40 वर्ष
- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी.
सिलेक्शन प्रोसेस :
- उम्मीदवारों का चयन परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा.
- जरूरत पड़ने पर आंसरशीट के मूल्यांकन में स्केलिंग/माॅडरेशन/ नाॅर्मलाइजेशन की प्रोसेस को अपनााया जा सकता है.
सैलरी :
पे मैट्रिक्स लेवल – 11 के अनुसार ग्रेड पे 4200
फीस :
- जनरल, ओबीसी, ईबीसी (सीएल) : 600 रुपए
- ओबीसी, ईबीसी (एनसीएल), ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी : 400 रुपए
एग्जाम पैटर्न :
- इस भर्ती के अंतर्गत प्रीलिम्स और मेन्स एग्जाम का आयोजन किया जाएगा.
- प्रीलिम्स एग्जाम में सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे.
- इसमें कानून संबंधी पेपर के कोर्स को 70% का वेटेज दिया जाएगा.
- भाषा के पेपर में हिंदी और इंग्लिश के पेपर को 30% वेटेज दिया जाएगा.
- प्रीलिम्स एग्जाम में मिले मार्क्स फाइनल सिलेक्शन में नहीं जोड़े जाएंगे. बल्कि यह एक स्क्रीनिंग एग्जाम की तरह होगा.
ऐसे करें आवेदन :
- ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर “महत्वपूर्ण लिंक” सेक्शन के रिकार्ड भर्ती विज्ञापन पर क्लिक करें.
- “ऑनलाइन अप्लाय” लिंक पर क्लिक करें.
- ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर का उपयोग करके रजिस्ट्रेशन कर लें.
- लॉग इन करके जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
- फीस का भुगतान करके फॉर्म सबमिट करें.
- इसका प्रिंट आउट लेकर रखें.