नई दिल्ली (New Delhi) . दिल्ली में शुक्रवार (Friday) को 24 घंटे में कोरोना (Corona virus) के 1808 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,69,412 हो गई. वहीं पिछले 24 घंटे में 20 मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद कुल मौत का आंकड़ा 4389 हो गया है. पिछले 24 घंटे में 1446 लोग ठीक हुए और अब तक कुल 1,51,473 लोग ठीक हो चुके हैं. अगर पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो दिल्ली में वह 7.88 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 89.41 फीसदी है. एक्टिव मरीजों की संख्या यहां 7.99 % और कोरोना डेथ रेट 2.59%. दिल्ली में फिलहाल कोरोना के 13,550 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में यहां 22,933 टेस्ट हुए हैं. अगस्त महीने में शुक्रवार (Friday) को लगातार दूसरे रोज एक ही दिन में 1800 से अधिक नए मामले सामने आए हैं. गुरुवार (Thursday) को 1,840 मामले सामने आए थे. राष्ट्रीय राजधानी में अब तक 23 जून को सबसे अधिक 3,947 मामले सामने आए थे.
दिल्ली में कोरोना वायरस के 1808 नए मामले
Please share this news