‘18 हजार रुपये और दो फ्री सिलेंडर’, भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में घाटी की महिलाओं को दी सौगात

श्रीनगर, 6 सितंबर . केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी क‍िया.उन्होंने इसमें सत्ता में आने पर अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया. बीजेपी ने घोषणापत्र में घाटी के सभी वर्गों के हितों का विशेष ख्याल रखा है. इस बीच, शाह ने घाटी के लोगों से आह्वान किया कि आप लोग बीजेपी को पांच साल दीजिए, इसके बाद आप खुद अपने जीवन में एक अद्भुत परिवर्तन महसूस करेंगे.

बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में महिलाओं पर विशेष बल दिया. शाह ने बताया कि अगर घाटी में हमारी सरकार बनती है, तो घर की सभी वरिष्ठ महिलाओं को 18 हजार रुपये दिए जाएंगे. यह रकम ‘मां सम्मान योजना’ के अंतर्गत दिए जाएंगे. इसके अलावा, उज्‍ज्‍वला योजना के तहत महिलाओं को दो मुफ्त स‍िलेंडर प्रदान किए जाएंगे. इसके साथ ही किसी की पढ़ाई में पैसों का अभाव बाधा ना बने, इसके लिए हम सभी छात्राओं को प्रतिवर्ष तीन हजार रुपए प्रदान करेंगे.

गृह मंत्री अम‍ित शाह ने कहा कि अगर जम्मू-कश्मीर में बीजेपी की सरकार बनती है, तो वृद्ध महिलाओं को प्रतिमाह तीन हजार रुपए पेंशन के रूप में दिए जाएंगे. मौजूदा समय में घाटी में सभी वृद्ध महिलाओं को महज एक हजार रुपए ही पेंशन मिलती है.

इसके अलावा, अम‍ित शाह ने किसानों को भी सौगात देने की बात कही. उन्होंने कहा कि घाटी में बीजेपी की सरकार बनने पर ‘किसान सम्मान निधि योजना’ के अंतर्गत प्रत‍ि वर्ष 6 हजार की जगह 10 हजार रुपये दिए जाएंगे.

इसके साथ ही अमित शाह ने संकल्प पत्र जारी करते हुए अनुच्छेद 370 को लेकर भी बात रखी. उन्होंने स्पष्ट कहा है कि एक बात हम सभी लोगों को समझ लेनी चाहिए कि अनुच्छेद 370 अब इतिहास बन चुका है, इसका वर्तमान से कोई सरोकार नहीं है.

उन्होंने कहा कि अगर घाटी में किसी और दल की सरकार बनी, तो अनुच्छेद 370 को बहाल करने का प्रयास किया जाएगा, इससे आतंकी गतिविधियों को बल मिलेगा और इस बात को हम खारिज नहीं कर सकते हैं कि अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद घाटी में आतंकी गतिविधियों पर विराम लगा है.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों चुनाव होने हैं. बीते दिनों चुनाव आयोग ने घाटी में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया. पहले चरण की वोटिंग 18 सितंबर, दूसरे चरण की 25 सितंबर और तीसरे चरण की एक अक्टूबर को होगी. नतीजों की घोषणा आठ अक्टूबर को होगी.

एसएचके/