जयपुर (jaipur) . राजस्थान (Rajasthan)के जयपुर (jaipur)एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. कस्टम विभाग ने मोबाइल फोन और एसेसरीज का जखीरा पकड़ा है. साथ ही विदेशी करेंसी भी जब्त की. जानकारी के मुताबिक, कस्टम ने मुंबई (Mumbai) के रहने वाले एक शख्स से 18 लाख के मोबाइल फोन एसेसरीज बरामद किए हैं. इनमें 20 आईफोन, 19 आई वॉच, पांच गूगल फोन, 288 चार्जिंग केबल शामिल हैं.
विभाग को बड़ी संख्या में खाली बॉक्स भी मिले. कई मोबाइल फोन कंपनियों के चार्जर,चार्जिंग केबल भी थे. बताया जा रहा है कि खाड़ी देशों से मोबाइल एसेसरीज का ये जखीरा लाया जा रहा था. आरोपी यात्री एयर अरबिया की फ्लाइट से जयपुर (jaipur)पहुंचा था. इसके साथ ही 17,400 रुपये के मूल्य के विदेशी मुद्राएं और 4,400 रुपये के मूल्य के साथ भारतीय मुद्रा भी बरामद की गई है. फिलहाल, कस्टम अधिकारी आरोपी यात्री से पूछताछ कर रहे है.