
पेट्रोल-डीजल के बाद लोग अब इलेक्ट्रिक और सीएनजी के वाहनों पर शिफ्ट हो रहे हैं. सीएनजी एक महीने में 12 रुपए तक महंगी होने के बाद अब लोग इलेक्ट्रिक वाहनों पर तेजी से शिफ्ट हो रहे हैं. अक्टूबर-21 में 2 हजार इलैक्ट्रिक वाहन बिक रहे थे. अब अप्रैल में इनकी संख्या 5 हजार प्रति माह पहुंच चुकी है. इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने लिए राजधानी में भी कंपनियां 15 से अधिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित कर चुकी हैं. एक कार के चार्ज होने में करीब 1 से 1.15 घंटे का समय लग रहा है. 30 यूनिट बिजली में चार्जिंग का शुल्क 640 रुपए चुकाना होगा. इस प्रकार से 2.20 रुपए प्रति खर्च आ रहा है.
एक चार्जिंग स्टेशन पर आता है 18 लाख तक का खर्च राजस्थान में 5 से अधिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने वाली एक्सवोल्ट ईवी चार्जिंग के सीईओ योगेश मेहरा ने बताया कि 30 किलोवॉट का चार्जिंग स्टेशन लगाने में करीब 8 से 10 लाख और 60 किलोवॉट के चार्जिंग स्टेशन बनाने पर 15 से 18 लाख रुपए का खर्चा आता है.
ऐसे कर सकते हैं कार चार्जिंग राजधानी में अधिकतर टाटा और एक्सवोल्ट के चार्जिंग स्टेशन लगे हुए हैं. इन पर इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने के लिए टाटा पावर ई-वेड और एक्सवोल्ट एप डाउनलोड करना होगा. एप डाउनलोड किए बिना चार्जिंग स्टेशनों पर कार चार्ज नहीं कर सकते हैं. इसकी वजह है कि एप के जरिए ही चार्जिंग का भुगतान किया जाता है. चार्जिंग के लिए संबंधित चार्जिंग स्टेशन पर पहुंच कर एप खोलना होगा. एप में संबंधित चार्जिंग स्टेशन चार्जिंग के लिए कार में कनेक्टर लगाना होगा. इसके बाद एप के जरिये भुगतान करना होगा
यह आता है खर्चा चार्जिंग स्टेशनों पर फिलहाल एक समय में एक कार ही चार्ज हो सकती है. यहां पर एप के माध्यम से 21.24 रुपए प्रति यूनिट चार्ज किया जाता है. एक बार कार चार्ज होने पर कंपनियां 300 से 400 किमी तक चलने का दावा कर रही हैं. इसमें कार में जितनी अधिक किलोवाट होगा, उतनी ही कार अधिक दूरी तय करेगी. एक कार में करीब 30 यूनिट बिजली लगती है. इस हिसाब से करीब 640 रुपए होते हैं.
जयपुर Jaipur -दिल्ली, जयपुर Jaipur आगरा के लिए यहां है चार्जिंग स्टेशन जयपुर Jaipur से दिल्ली- बायोलॉजिकल पार्क, कूकस, अचरोल, चंदवाजी, शाहपुरा, बहरोड, निमराना, जयपुर Jaipur से आगरा- सेठी कॉलोनी, पिंक स्कवायर के पास, राजपार्क, दौसा हाइवे, उम्मेद पैलेस , राठौड़ नगर, आम्रपाली मार्ग, वैशाली नगर, किशनगढ, भीलवाड़ा, बर , उदयपुर व अन्य.
यहां बने हैं चार्जिंग स्टेशन
रोड नं. – 1 वीकेआई रोड, इंडस्ट्रीयल एरिया – झोटवाड़ा, सिंधी कैंप, निजी होटल, पोलोविक्ट्री के सामने, झींझण होटल, सिविल लाइंस, न्यू सांगानेर रोड, गोवर्धन कॉलोनी, बी-7, गोविंद मार्ग, पिंक स्क्वायर के पास, राजापार्क, क्लिक होटल राजापार्क, होटल फॉर पाइंट शेरटेन, गोपालपुरा, टोंक रोड, एमजी शौरूम, तारों की कूंट के पास, राठौड़ नगर, आम्रपाली मार्ग, वैशाली नगर, सीतापुरा इंडस्ट्रियल एरिया, बायोलॉजीकल पार्क, कूकस, उद्योग भवन, सचिवालय के पास है.
लगने के बाद भी