![]()
New Delhi, 13 सितंबर . दिल्ली के चाणक्यपुरी में स्थित होटल ताज पैलेस को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिससे होटल में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही Police मौके पर पहुंची और होटल की जांच पड़ताल की, लेकिन कहीं से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.
चाणक्यपुरी के ताज पैलेस होटल को बम की धमकी भरा ईमेल आया. ईमेल में लिखा गया था कि होटल ताज पैलेस में 16 बम रखे गए हैं. होटल में कई वीवीआईपी लोग रुके हुए हैं, इसलिए होटल को 11 बजे तक खाली करा लो. एक दिन पहले भी ऐसा ही मेल आया था.
Friday को जिस आईडी से दिल्ली एवं बॉम्बे हाई कोर्ट को धमकी भरा ईमेल आया था, उसी आईडी से Saturday को भी धमकी भरा ईमेल आया है. रात 2 बजे मेल आया.
Saturday को आए ईमेल में लिखा है कि दिल्ली के ताज पैलेस में दोपहर में विस्फोट के लिए 16 आरडीएक्स आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) लगाई गई हैं. वीवीआईपी की मौजूदगी की पुष्टि हो गई है. कृपया सुबह 11 बजे तक सभी अन्य निर्दोष मेहमानों को बाहर निकाल दें.
धमकी की जानकारी मिलते ही स्थानीय Police की टीम मौके पर पहुंची और पैलेस के कोने-कोने में छानबीन की, लेकिन कुछ भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. इसके बाद होटल और Police ने राहत की सांस ली. इस मामले में Police अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई कर रही है. साइबर सेल दोनों धमकी भरे मेल की जांच कर रही है.
इससे पहले दिल्ली और बॉम्बे हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिले थे.
Mumbai Police के अनुसार, बॉम्बे हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी वाले मामले में आजाद मैदान Police स्टेशन में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. Mumbai Police ने आधिकारिक बयान में कहा, “Mumbai आजाद मैदान Police स्टेशन ने बॉम्बे हाई कोर्ट बम धमकी वाले ईमेल मामले में बीएनएस की धारा 353(1) और 353(2) के तहत First Information Report दर्ज की है. Police मामले की जांच में जुटी है.”
इसके अलावा, दिल्ली हाई कोर्ट को भी ईमेल के जरिए धमकी मिली. दिल्ली Police ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सुरक्षा कड़ी कर दी और First Information Report दर्ज कर ईमेल भेजने वाले के स्रोत की जांच शुरू कर दी है. दिल्ली Police की साइबर सेल और तकनीकी टीम इस बात का पता लगाने में जुटी है कि ईमेल कहां से भेजा गया और इसके पीछे कौन लोग शामिल हो सकते हैं.
–
डीकेपी/