नोएडा, 2 अक्टूबर . दशहरा और दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर Police ने व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए हैं. जिले में जहां 30 स्थानों पर रावण दहन कार्यक्रम आयोजित होंगे, वहीं 197 स्थानों पर प्रतिमा विसर्जन होना प्रस्तावित है.
इन कार्यक्रमों को सकुशल संपन्न कराने के लिए करीब 1500 Policeकर्मियों की तैनाती की गई है, जिनमें लगभग 250 महिला Policeकर्मी भी शामिल हैं. इसी कड़ी में Police आयुक्त लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर विभिन्न क्षेत्रों में वरिष्ठ अधिकारियों ने रामलीला मैदानों का निरीक्षण कर सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया.
Police उपायुक्त नोएडा यमुना प्रसाद ने थाना सेक्टर-24 और सेक्टर-58 क्षेत्रांतर्गत रामलीला मंचों का मुआयना किया. उन्होंने आयोजकों से बातचीत कर सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देश दिए और संबंधित थाना प्रभारियों को ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने, शांति बनाए रखने तथा ड्यूटी पर तैनात Policeकर्मियों को लगातार गश्त करने के सख्त निर्देश दिए.
वहीं, डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी के पर्यवेक्षण में एडीसीपी शैव्या गोयल और एसीपी-2 दीक्षा सिंह ने थाना बिसरख क्षेत्र के हैबतपुर स्थित रामलीला मंच पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की. अधिकारियों ने आयोजकों से यातायात और शांति व्यवस्था को लेकर चर्चा की और पीसीआर व पीआरवी वाहनों को लगातार भ्रमणशील रखने के निर्देश दिए.
इसके अलावा डीसीपी यमुना प्रसाद ने एसीपी प्रथम नोएडा प्रवीण कुमार सिंह के साथ थाना सेक्टर-39 क्षेत्र में सलारपुर और सदरपुर के रामलीला मैदानों का भी निरीक्षण किया. पार्किंग, भीड़ नियंत्रण और आपातकालीन व्यवस्था को मजबूत करने के दिशा-निर्देश दिए गए. मौके पर मौजूद महिलाओं को मिशन शक्ति अभियान के तहत हेल्पलाइन नंबरों के पंपलेट भी वितरित किए गए.
Policeकर्मियों को संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने और सतर्क रहकर ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए. Police प्रशासन ने साफ किया है कि त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी कार्यक्रमों को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराया जाएगा.
–
पीकेटी/डीएससी