नई दिल्ली, 18 दिसंबर . भाजपा नेता कुसुम खत्री और नरेंद्र खत्री ने बुधवार को वसंत कुंज स्थित जय हिंद कैंप झुग्गियों का दौरा किया. जहां उन्होंने वहां के निवासियों से बातचीत की. इस दौरान कुसुम खत्री ने लोगों से उनके आधार और मतदाता पहचान पत्रों के बारे में पूंछा. कुछ लोगों ने दिखाने से इनकार किया, तो कुछ मौके से भाग गए.
भाजपा नेता कुसुम खत्री ने कहा है कि मुझे खबर मिली थी कि यहां पर काफी तदाद में रोहिंग्या बसे हुए हैं. जब मैंने दोरा किया तो खबर पक्की निकली है. यहां पर 15 हजार रोहिंग्या बसे हुए हैं. इनके पास वोटर कार्ड व आधार कार्ड है. दिल्ली को बर्बाद करने के लिए अरविंद केजरीवाल ने वोट की राजनीति के लिए इन लोगों का आधार कार्ड और वोटर कार्ड बनवाया है. इनके पास राशन कार्ड भी है. केजरीवाल के वोट के लिए देश से व दिल्ली से मतलब नहीं है. केजरीवाल को देश और दिल्ली से कोई लेना देना नहीं है. दिल्ली में बीते 10 साल के भीतर केजरीवाल ने यहां रोहिंग्या बसाने का काम किया है. उन्हें पता है कि उनके झूठा का पर्दाफाश हो चुका है. दिल्ली के नागरिकों पर विश्वास नहीं है. इसलिए चुनाव में वोट के लिए रोहिंग्या को बसाया गया है.
भाजपा नेता नरेंद्र खत्री ने कहा है कि यहां पर रोहिंग्या बसे हुए हैं. इनकी तादाद बढ़ने से यहां रात में अपराध हो रहे हैं. इनकी वजह से यहां काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. दो हजार लोगों के कागज देखे गए, कुछ ने दिखाए तो कुछ भाग गए.
राजस्थान निवासी सुंदर सिंह ने कहा है कि वसंतकुंज में जय हिंद कैंप कॉलोनी में 3 से 4 हजार स्लम बस्ती है. यहां रोहिंग्या, बांग्लादेशी रहते हैं. हमारे देश के नागरिक सड़कों पर सोने को मजबूर हैं और रोहिंग्या ने यहां आशियाना बना रखा है. यहां पर इनकी वजह से अपराध भी होते हैं. 5 हजार से अधिक रोहिंग्या यहां रहते हैं. इन लोगों ने फर्जी तरीके से दस्तावेज भी बनवाए हैं. यहां पर इनकी संख्या लगातार बढ़ रही है.
असम के रहने वाले अनवर हुसैन ने कहा है कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करना चाहता हूं कि देश में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्याओं को बाहर किया जाए.
–
डीकेएम/