मध्य प्रदेश के 6 संसदीय क्षेत्र में नौ बजे तक 15 फीसदी मतदान

भोपाल, 19 अप्रैल . मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में छह संसदीय क्षेत्र में मतदान जारी है. मतदान शाम छह बजे तक होगा. पहले दो घंटे में नौ बजे तक 15 प्रतिशत मतदाता मतदान हो चुका है.

मतदान केंद्रों पर मतदाता वोट डालने के लिए कतार में खड़े हैं. गर्मी का मौसम होने के कारण मतदान शुरू होने से पहले ही मतदाताओं का मतदान केंद्रों पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था. पहले दो घंटे में कुल 15 प्रतिशत मतदान हो चुका है.

छिंदवाड़ा में 15.50, जबलपुर में 13.50, बालाघाट में 16.53, मंडला में 16.39, शहडोल में 14.49 और सीधी में 13.57 प्रतिशत हो चुका है. राज्य में लोकसभा के जिन संसदीय क्षेत्र में मतदान हो रहा है उनमें छिंदवाड़ा में कांग्रेस के नकुलनाथ का मुकाबला भाजपा के विवेक बंटी साहू से है.

वहीं मंडला में केंद्रीय मंत्री और भाजपा उम्मीदवार फग्गन सिंह कुलस्ते का मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार ओमकार सिंह मरकाम से है. जबलपुर में भाजपा के आशीष दुबे का मुकाबला कांग्रेस के दिनेश यादव से, शहडोल में भाजपा की हिमाद्री सिंह का मुकाबला कांग्रेस के फुंदे लाल मार्को से, सीधी में भाजपा के डॉक्टर राजेश मिश्रा के सामने कांग्रेस के कमलेश्वर पटेल हैं और बालाघाट में भाजपा की भारती पाधरी के सामने कांग्रेस के सम्राट सरस्वार से हैं.

पहले चरण की छह संसदीय सीटों में से छिंदवाड़ा सबसे हॉट सीट है. इस सीट से पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ मैदान में है.

राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया है कि जिन छह संसदीय क्षेत्र में मतदान हो रहा है, इन संसदीय क्षेत्र में 46 विधानसभा क्षेत्र आते हैं और यह 13 जिलों तक फैला है.

इन संसदीय क्षेत्र में कुल 88 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं जिसमें 81 पुरुष और सात महिलाएं हैं. सबसे ज्यादा जबलपुर में 19 उम्मीदवार है, शहडोल में सबसे कम 10 उम्मीदवार हैं.

उन्होंने आगे बताया पहले चरण के लिए 13,588 मतदान केंद्र हैं. इस चरण में कुल एक करोड़ 13 लाख 9636 मतदाता मतदान करेंगे. 100 वर्ष से अधिक उम्र के 771 मतदाता हैं. 18 से 19 वर्ष उम्र के मतदाताओं की संख्या 3,44,244 है.

एसएनपी/एफजेड