नेपाल में बाढ़ और भूस्खलन से 148 लोगों की मौत

काठमांडू, 29 सितंबर . नेपाल में मानसूनी बारिश के कारण हुए भूस्खलन और बाढ़ से तबाही मची हुई है. इस आपदा में रविवार दोपहर तक 148 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, नेपाल पुलिस ने एक बयान में कहा कि आपदाओं में 101 लोग घायल हुए हैं और 55 अन्य लापता हैं. अब तक 3,661 पीड़ितों को बचाया गया है.

काठमांडू जिला पुलिस रेंज के प्रवक्ता नवराज अधिकारी ने शिन्हुआ को बताया कि मध्य नेपाल के धाडिंग जिले के जियापल खोला में भूस्खलन में दबी तीन यात्री बसों से 35 शव बरामद किए गए हैं. वहीं, गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “अवरुद्ध राजमार्गों की तलाशी, बचाव और सफाई के लिए विभिन्न सुरक्षा टीमों को तैनात किया गया है.”

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार से शनिवार तक लगातार बारिश के कारण भूस्खलन और बाढ़ से देश भर में अधिकांश प्रमुख राजमार्ग अवरुद्ध हो गए हैं, जिससे सैकड़ों लोग फंस गए हैं.

कार्यवाहक प्रधानमंत्री और शहरी विकास मंत्री प्रकाश मान सिंह बचाव एवं राहत प्रयासों के लिए समर्थन मांगने के लिए एक सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता की.

आरके/एकेजे