गांधीनगर, 31 जुलाई . नेपाल की संसद के 14 युवा सांसदों और 8 विभिन्न Political दलों के नेताओं ने Thursday को गांधीनगर में Chief Minister भूपेंद्र पटेल से शिष्टाचार मुलाकात की. नेपाल के द फ्री यूथ डेमोक्रेटिक ऑर्गेनाइजेशन के नेतृत्व में युवा सांसद और 8 Political दलों के नेता एक सप्ताह के Gujarat दौरे पर आए हैं. इस दौरे में यह प्रतिनिधिमंडल स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, द्वारका, सोमनाथ और अमूल डेयरी-आणंद का दौरा करेगा.
इस प्रतिनिधिमंडल ने अपने Gujarat दौरे की शुरुआत Chief Minister भूपेंद्र पटेल के साथ गांधीनगर में शिष्टाचार भेंट से की. नेपाल के सांसदों और विभिन्न Political दलों के नेताओं ने बताया कि वे India के विकास रोड मॉडल के रूप में Gujarat द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, इंफ्रास्ट्रक्चर, औद्योगिक विकास, सहकारिता और रोजगार के क्षेत्र में किए गए ऐतिहासिक विकास के बारे में जानकर प्रभावित हुए हैं.
प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने यह भी कहा कि उनके इस दौरे का उद्देश्य भारत-Gujarat से यह जानना और समझना है कि समृद्ध नेपाल के निर्माण के लिए कैसे विकास की राह पर आगे बढ़ा जा सकता है और कैसे लोगों को साथ रखकर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के अधिकतम उपयोग से विकास किया जा सकता है.
Chief Minister भूपेंद्र पटेल ने इस संदर्भ में प्रतिनिधिमंडल को Gujarat के प्रभावशाली विकास की पृष्ठभूमि के बारे में स्पष्टता के साथ बताया कि Prime Minister Narendra Modi के दूरदर्शी नेतृत्व में विकास की राजनीति का एक नया इतिहास रचा गया है.
उन्होंने कहा कि सभी को साथ रखकर तथा पंक्ति में खड़े अंतिम और गरीब व्यक्ति के हित को केंद्र में रखते हुए योजनाएं बनाने और सौ फीसदी लाभार्थियों तक उसका लाभ पहुंचाने की, ‘सबका साथ, सबका विकास’ की Prime Minister की कार्यपद्धति का सबसे अधिक लाभ Gujarat को मिला है. विकास के स्पष्ट विजन और Political इच्छाशक्ति, दोनों के समन्वय से Prime Minister ने देश का जो विकास किया है, वह दुनिया के दूसरे देशों के लिए अनुकरणीय है.
प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने Gujarat के विकास के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानने में भी गहरी रुचि दिखाई. इस शिष्टाचार मुलाकात बैठक में Chief Minister के अपर मुख्य सचिव एमके. दास, उद्योग आयुक्त पी. स्वरूप सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
–
एसके/एबीएम