मेरठ, 28 अक्टूबर . यूपी के मेरठ जिले में एक पिटबुल कुत्ते के हमले में 14 साल के एक नाबालिग लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना मेरठ के फलावदा थाना क्षेत्र में स्थित नंगला हरेरू गांव की है. पीड़ित की पहचान अरमान के रूप में हुई है, जो घटना के समय दुकान से सामान लेकर घर जा रहा था. कुत्ते के हमले के दौरान लड़का से जमीन पर गिर पड़ा. इसके बाद कुत्ते ने उसे नोच कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.
स्थानीय लोगों ने घायल किशोर को मवाना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया. स्थानीय लोगों ने पुलिस में शिकायत कर आवारा कुत्तों पर लगाम लगाने की मांग की है. मेरठ नगर आयुक्त डॉ. अमित पाल शर्मा ने कहा कि प्रतिबंधित कुत्ते पालने वालों को नगर निगम द्वारा नोटिस भेजा जाएगा. पालतू कुत्तों का नगर निगम में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है. और उनको लगातार एंटी रेबीज वैक्सीन लगवाना भी अनिवार्य है.
–
विमल कुमार/