भोपाल, 26 अप्रैल . मध्य प्रदेश में लोकसभा के दूसरे चरण में छह संसदीय क्षेत्र में वोटिंग जारी है. पहले दो घंटे में राज्य में लगभग 14 फीसदी मतदाता अपने मत का उपयोग कर चुके हैं. राज्य में दूसरे चरण में हो रहे मतदान में मतदाताओं में उत्साह नजर आ रहा है.
शुरुआत के पहले दो घंटे में नौ बजे तक राज्य की छह लोकसभा क्षेत्र टीकमगढ़ (अजा), दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा एवं होशंगाबाद में कुल 13.82 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है. खजुराहो में 13.44, टीकमगढ़ में 13.36, दमोह में 13.34, रीवा में 13.27, सतना में 13.59 और होशंगाबाद में 15.95 प्रतिशत मतदाता अपने मत का उपयोग कर चुके हैं.
राज्य में लोकसभा की कुल 29 सीटें हैं जिन पर चार चरणों में चुनाव हो रहा है. पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को हुआ था और अब दूसरे चरण का शुक्रवार को हो रहा है.
इस चरण में केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के भाग्य का फैसला होना है.
राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि दूसरे चरण के छह लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में कुल 12 हजार 828 मतदान केन्द्र बनाये गए हैं, इनमें छह सहायक मतदान केन्द्र भी शामिल हैं. मतदान के लिए एक हजार 136 मतदान केन्द्र महिला मतदान कर्मियों द्वारा संचालित किये जा रहे हैं. 498 आदर्श मतदान केन्द्र भी बनाए गए हैं. 32 मतदान केन्द्र दिव्यांग मतदान कर्मियों द्वारा संचालित किया जा रहा है.
दूसरे चरण में एक करोड़ 11 लाख 62 हजार 460 मतदाता मतदान करने वाले है. राज्य में दूसरे चरण में छह संसदीय क्षेत्र में सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और यह शाम छह बजे तक चलेगा.
इस चरण में दो सीट हैवीवेट उम्मीदवारों के कारण चर्चाओं में है. टीकमगढ़ से केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार और खजुराहो से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व वर्तमान सांसद विष्णु दत्त शर्मा चुनाव मैदान में हैं.
दमोह में दो नए चेहरों भाजपा के राहुल लोधी और कांग्रेस के तरवर लोधी के बीच मुकाबला है.
सतना में चार बार के सांसद गणेश सिंह का मुकाबला कांग्रेस के सिद्धार्थ कुशवाहा और बसपा के नारायण त्रिपाठी से है.
रीवा में भाजपा उम्मीदवार जनार्दन मिश्रा का मुकाबला कांग्रेस की नीलम मिश्रा से है, होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र में भाजपा के दर्शन सिंह का मुकाबला कांग्रेस के संजय शर्मा से है.
–
एसएनपी/